धार में कोरोना संक्रमित 16 नए मरीज मिले, 8 सफाई कर्मी, 4 नर्स और 4 अन्य के रिपोर्ट पॉजिटिव आए | 16 new corona positive patients were found in Dhar, reports of 8 scavengers, 4 nurses and 4 others came positive

धार में कोरोना संक्रमित 16 नए मरीज मिले, 8 सफाई कर्मी, 4 नर्स और 4 अन्य के रिपोर्ट पॉजिटिव आए

धार में कोरोना संक्रमित 16 नए मरीज मिले, 8 सफाई कर्मी, 4 नर्स और 4 अन्य के रिपोर्ट पॉजिटिव आए

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:09 PM IST
,
Published Date: April 20, 2020 5:49 am IST

धार, मध्यप्रदेश। धार में 16 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। इसके बाद यहां कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 36 हो गई है।

पढ़ें- फरार कोरोना पॉजिटिव और NSA का आरोपी जावेद गिरफ्तार, पुलिस ने घोषित

संक्रमितों में 8 सफाईकर्मी, 4 नर्स ओर 4 अन्य लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। संक्रमितों में 9 साल का बच्चा भी शामिल है।

पढ़ें- कोटा में फंसे मध्यप्रदेश के छात्रों को वापस लाने की कवायद, बस से ला…

सभी पहले से है क्वारेंटाइन थे। धार कलेक्टर श्रीकांत बनोठ ने की पुष्टि की है।