बुरहानपुर में 16 नए कोरोना मरीज मिले, गृहनगर सतना आए मरीज में मिला संक्रमण | 16 new corona patients found in Burhanpur Infection in a patient who came to hometown Satna

बुरहानपुर में 16 नए कोरोना मरीज मिले, गृहनगर सतना आए मरीज में मिला संक्रमण

बुरहानपुर में 16 नए कोरोना मरीज मिले, गृहनगर सतना आए मरीज में मिला संक्रमण

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:58 PM IST
,
Published Date: May 4, 2020 7:03 am IST

बुरहानपुर । जिले में 16 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 36 हो गई है। नए मामलों की कलेक्टर प्रवीण सिंह ने पुष्टि़ की है।

ये भी पढ़ें- राज्य में कोरोना के मामले बढ़े तो पंजाब सरकार ने महाराष्ट्र सरकार प…

वहीं सतना जिले में मिला पहला कोरोना संक्रमित मरीज मिला है। संक्रमित मरीज तबियत खराब होने के बाद बाहरी राज्य से गृहनगर सतना लाय गया था। कोरोना संक्रमित मरीज को एंबुलेंस के जरिए सतना लाया गया था ।

ये भी पढ़ें- 17 मई तक बंद रहेंगी सभी यात्री ट्रेन, लॉक डाउन बढ़ने के बाद रेल मंत…

सतना निवासी इस मरीज को बाहरी राज्य से लाने के बाद आइसोलेट किया गया था, SDM पीएस त्रिपाठी ने नए मामले की पुष्टि की है।

सतना में पहला कोरोना पेशेंट मिलने से जिला प्रशासन हरकत में आ गया है, पेशेंट  30 अप्रैल को सतना आया था जो इलाज के लिए बीते 2 माह से बाहरी राज्य में ही था, हालत गंभीर होने के कारण एंबुलेंस से सतना भेजा गया था । मरीज को जिला अस्पताल के ट्रामा यूनिट में आइसोलेट किया गया था । मरीज में कोरोना के लक्षण होने के कारण जांच सैंपल रीवा मेडिकल कॉलेज भेजे गए थे । आज सुबह मरीज की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया है । इस दौरान मरीज के संपर्क में जो भी डॉक्टर नर्स या अन्य कोई आया है उन्हें क्वारंटाइन किया जा रहा है, मरीज की हालत गंभीर बताई जा रही है हालत गंभीर देखते हुए जिला स्वास्थ्य विभाग ने रीवा मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया है, आपको बता दें कि मरीज सतना जिले के खमरिया गांव का रहने वाला है जिसे सतना जिला अस्पताल लाया गया था।

 
Flowers