MP को 1584 विकास कार्यों की सौगात, सीएम शिवराज बोले- ग्रामीण अंचल में अधोसंरचना विकास के साथ रोजगार भी | 1584 development works awarded to MP

MP को 1584 विकास कार्यों की सौगात, सीएम शिवराज बोले- ग्रामीण अंचल में अधोसंरचना विकास के साथ रोजगार भी

MP को 1584 विकास कार्यों की सौगात, सीएम शिवराज बोले- ग्रामीण अंचल में अधोसंरचना विकास के साथ रोजगार भी

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:43 PM IST
,
Published Date: October 11, 2020 10:22 am IST

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा 106 करोड़ 4 लाख रुपये लागत से निर्मित 1584 अधोसंरचनाओं का रविवार को वर्चुअल लोकार्पण किया। मिंटो हाल से जुड़कर मुख्यमंत्री चौहान लोकार्पण कार्यक्रम में कुछ जिलों के पंचायत प्रधानों से ग्रामीण क्षेत्र के विभिन्न मसलों पर चर्चा भी की। 

पढ़ें- #IBC24AgainstDrugs: नशे के काले कारोबार और इससे जुड़े लोगों की दें जानकारी, पुलिस ने जारी किए Wha…

पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने कोरोना आपदा के दौरान ग्रामीण अंचल में अधोसंरचना विकास के ऐसे कार्य प्रांरभ किये जिनमें ग्राम विकास के साथ-साथ स्थानीय स्तर पर ग्रामीणों को रोजगार की उपलब्धता भी सुनिश्चित हुई है।

पढ़ें- #IBC24AgainstDrugs: रायपुर में मौत बांट रहा नशे का कारोबार, कई परिव.

ग्रामीण अंचलों में निर्मित की गई 106 करोड़ 4 लाख रूपये लागत से 1584 सर्व-सुविधा युक्त संरचनाओं में 44 करोड़ 21 लाख की लागत से 318 ग्राम पंचायत भवन, 34 करोड़ 6 लाख की लागत से 262 सामुदायिक भवन तथा 27 करोड़ 59 लाख रुपये की लागत से 1004 सामुदायिक स्वच्छता परिसर बनाये गये, जिनका मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वर्चुअल लोकार्पण किया।

पढ़ें- लोकवाणी की 11वीं कड़ी में ‘नवा छत्तीसगढ़, हमर विकास, मोर कहानी’ विष.

लोकार्पित होने वाली यह सभी अधोसंरचनाएं प्रदेश के विधानसभा उप निर्वाचन वाले जिलों से अलग अन्य 33 जिलों की हैं। जिन जिलों में विधानसभा उप निर्वाचन हैं, वहां के निर्माण कार्य इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हैं। 

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers