भोपाल। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1502 मरीज मिले हैं, सख्ती के बाद भी प्रदेश में तेजी से कोरोना वायरस फैलता जा रहा है, आज राजधानी भोपाल में 362 नए मामले आए हैं, इंदौर में भी 387 नए केस दर्ज हुए है, प्रदेश में 24 घंटों में कोरोना से 4 लोगों की जान गई है। इंदौर, जबलपुर, उज्जैन और बुराहनपुर में 1-1 मौत हुई है। एक्टिव केसों की संख्या 9292 हो गई है।
ये भी पढ़ें: निर्माणाधीन बिल्डिंग की दीवार गिरी, दबकर 4 लोगों की मौत, मची अफरातफरी
गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कोरोना संक्रमण रोकने के गृह विभाग के अभियान के बारे में कहा कि इन्हें ” कोरोना से प्यार है – इनका सामाजिक बहिष्कार है”.मध्य प्रदेश का गृह विभाग एक अभियान चलाएगा जिसमें बगैर मास्क लगाए लोगों की सेल्फी खींच कर भेजी जाएगी…यह लोगों में सामाजिक जागरूकता लाने का गांधीवादी तरीका है…यदि हम सावधानियां नहीं बरतेंगे और कोरोना बम बनकर घूमेंगे तो पुनः वैसे ही हालात पैदा हो जाएंगे जैसे पहले हुआ करते थे..
ये भी पढ़ें: कांग्रेस अवसरवादी संगठन, AIUDF के साथ गठबंधन कर असम…
गृह मंत्री ने कहा कि जहां 20 से ज्यादा कोविड केस आ रहे हैं वहां समस्त प्रकार के धार्मिक और सामाजिक आयोजनों पर रोक लगा दी गई है…ग्वालियर मेला और करीला माता मेला को भी रोक दिया गया है..सभी से करबद्ध प्रार्थना है कि वह मध्य प्रदेश सरकार द्वारा और भारत सरकार द्वारा कोविड-19 से बचाव के लिए जारी की गई कार्य लाइन का पालन करना सुनिश्चित करें।
MP Assembly Winter Session 2024 : सदन में मच गया…
15 hours agoLokayukta Raid in Bhopal : जंगल में मिली सोने और…
19 hours ago