150 जौमेटो डिलीवरी ब्वॉयज ने छोड़ी नौकरी, चीनी कंपनी अलीबाबा के साथ टाई अप के बाद दिया रिजाइन | 150 Jummeto delivery boys quit job, given design after tie up with Chinese company Alibaba

150 जौमेटो डिलीवरी ब्वॉयज ने छोड़ी नौकरी, चीनी कंपनी अलीबाबा के साथ टाई अप के बाद दिया रिजाइन

150 जौमेटो डिलीवरी ब्वॉयज ने छोड़ी नौकरी, चीनी कंपनी अलीबाबा के साथ टाई अप के बाद दिया रिजाइन

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:04 PM IST
,
Published Date: June 28, 2020 4:29 am IST

नई दिल्ली। चीन से तनाव के बाद चीनी कंपनियों के विरोध में स्वर तेज हो गए है। साउथ 24 परगना में ज़ोमैटो के चीनी कंपनी अलीबाबा के साथ टाय अप करने के बाद शनिवार को 150 ज़ोमैटो डिलीवरी ब्वॉयज़ ने रिज़ाइन कर दिया है। विरोध प्रदर्शन के दौरान उन्होंने अपनी जर्सियां भी जलाई।

ज़ोमैटो डिलीवरी ब्वॉयज़ ने भारतीय कंपनियों में चीनी निवेश का विरोध करते हुए नौकरी से इस्तीफा दिया है।

नौकरी छोड़ने वाले युवाओं ने बयान दिया है कि हम ऐसी किसी कंपनी के साथ काम नहीं करना चाहते जो उन देश की कंपनियों के साथ मिलकर काम करती हैं जिस देश की सेना ने हमारे जवानों की जान ली हो।”

 
Flowers