रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज कुल 15 नए कोरोना मरीज मिले हैं। प्रदेश में अब तक कुल 564 कोरोना संक्रमित मिले हैं, जिनमें एक्टिव मरीजों की संख्या 433 है। अब तक 130 मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। अब तक प्रदेश में 23 जिले में कोरोना का संक्रमण फैल चुका है। आज कुल 9 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं।
ये भी पढ़ें: भाजपा नेता परेश बागबाहरा ने लगाया क्वारेंटाईन सेंटर्स में अव्यवस्था…
आज मिले नए मरीजों में कोरबा से 3, बालौदाबाजार जिले से 3 और बालोद जिले से भी 3 नए मरीज सामने आए हैं। बिलासपुर से 3, मुंगेली व गरियाबंद से 1-1 मरीज की पुष्टि की गई है। वहीं एक मरीज कोरिया जिले से मिला है। चिरमिरी के जेट हॉस्टल गोदरीपारा के क्वारंटाइन सेंटर में इस नए कोरोना मरीज की पहचान की गयी है। कोरिया जिले में अब कुल केस 30 हो चुके है, जिनमें से एक्टिव 29 और एक डिस्चार्ज केस शामिल हैं।
ये भी पढ़ें: आबकारी विभाग में बंपर तबादले, सूची में ADO, सहायक आयुक्त और जिला आब…
अभी अभी 6 नए कोरोना पॉजिटिव मरोजों की पहचान की गई ( बिलासपुर से 3 एवं कोरिया, मुंगेली व गरियाबंद से 1-1)।कुल एक्टिव मरीज़ों की संख्या 433 है। (राज्य में कुल पाए गए पॉजिटिव मरीज़ 564 ) #ChhattisgarhFightsCorona @TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @Niharikaspeaks
— Health Department CG (@HealthCgGov) June 2, 2020
Follow us on your favorite platform: