सतना। बिहार से मुम्बई ले जा रहे 15 बच्चों को सतना स्टेशन में देर रात उतारा गया है। इन बच्चों को एक संदिग्ध युवक मदरसा में पढ़ाने के नाम पर मुंबई ले जा रहा था। इस युवक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। वहीं बच्चों की तस्करी की आशंका में इन्हे चाईल्ड लाइन को सौंपा दिया गया।
ये भी पढ़ें —राजधानी में फिर चोरों का धावा, पॉश कॉलोनी के कई घरों को बनाया निशाना, कीमती सामानों के साथ सीसीटीवी भी उठा ले गए
बता दें कि आए दिन इस प्रकार की खबरें सामने आ रही है, रविवार रात साढ़े नौ बजे रायगढ़ में बड़ी संख्या में हैदराबाद ले जाए जा रहे बच्चों को मानव तस्करी की आशंका पर आरपीएफ ने ट्रेन से उतारा है। बच्चों को मदरसे में पढ़ाने के नाम पर हैदराबाद ले जाया जा रहा था।
ये भी पढ़ें —मुंबई में बारिश के चलते रनवे पर फिसला विमान, बाल-बाल बचे लोग, 52 फ्लाइट्स रद्द 54 के बदले गए रूट.. देखिए
वहीं 27 जून को राजनांदगांव रेलवे स्टेशन पर हावड़ा-मुंबई मेल से 33 बच्चों को रेस्क्यू कराया गया था। इस दौरान भी पकड़े गए आरोपी ने बताया था कि वो बच्चों को मदरसे में पढ़ाने और घुमाने के लिए ले जा रहा है। बरामद बच्चे ओडिशा से महाराष्ट्र ले जाए जा रहे थे। ये बच्चे बिहार और ओडिशा के रहने वाले बताए गए।
नए साल में अब नशेड़ियों की खैर नहीं.. शराब पीकर…
2 hours ago