हैदराबाद, 12 जनवरी (भाषा) तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 143 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2,96,277 हो गई है, वहीं संक्रमण से एक और व्यक्ति की मौत होने के कारण मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 1,614 हो गई।
राज्य सरकार ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
राज्य में 2,92,848 लोग इस संक्रमण से उबर चुके हैं।
राज्य सरकार ने बृहस्पतिवार रात आठ बजे तक के आंकड़े मुहैया कराते हुए बताया कि ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम में सबसे ज्यादा 27 दैनिक नए मामले सामने आए। इसके बाद रंगारेड्डी जिले में 11 और मेडचल मल्काजगिरि में 10 नए मामले सामने आए हैं।
राज्य में 1,815 मरीजों का उपचार चल रहा है और बृहस्पतिवार को 28,337 नमूनों की जांच की गई। अब तक कुल 82.42 लाख से अधिक नमूनों की जांच की जा चुकी है।
राज्य में संक्रमण के कारण मृत्युदर 0.54 प्रतिशत है, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर यह दर 1.4 प्रतिशत है।
तेलंगाना में लोगों के स्वस्थ होने की दर 98.84 प्रतिशत है, जबकि देश में यह दर 97.3 प्रतिशत है।
भाषा सिम्मी नीरज
नीरज
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
जम्मू-कश्मीर में ताजा बर्फबारी, दिल्ली में बारिश
24 mins ago