कोरोना ड्यूटी से नदारद मिले 143 कर्मचारी, जिला कलेक्टर के पास भेजा गया निलंबन प्रस्ताव | 143 employees absent from corona duty, suspension proposal sent to district collector

कोरोना ड्यूटी से नदारद मिले 143 कर्मचारी, जिला कलेक्टर के पास भेजा गया निलंबन प्रस्ताव

कोरोना ड्यूटी से नदारद मिले 143 कर्मचारी, जिला कलेक्टर के पास भेजा गया निलंबन प्रस्ताव

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:59 PM IST
,
Published Date: April 23, 2021 3:11 pm IST

भोपालः कोरोना संक्रमण के चलते प्रदेश में हाहाकार मचा हुआ है। हालात को देखते हुए सरकार ने प्रदेश के कई शहरों में कोरोना कफ्र्यू लगा दिया है। वहीं, सुरक्षा के लिए सरकार ने सरकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है, लेकिन ड्यूटी के दौरान लगातार कर्मचारियों की लापरवाही सामने आ रही है। लापरवाही करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई के लिए जिला कलेक्टर के पास प्रस्ताव दिया गया है।

Read More: सीएम राहत कोष में जमा होगी अधिकारियों-कर्मचारियों की एक दिन की सैलरी, आदेश जारी

मिली जानकारी के अनुसार कोरोना ड्यूटी के दौरान 143 कर्मचारियों की लापरवाही सामने आई थी, जिसके चलते इन कर्मचारियों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई के लिए जिला प्रशासन के पास प्रस्ताव पेश किया गया है। बताया जा रहा है कि ये सभी कर्मचारी ड्यूटी से नदारद थे।

Read More: खैर नहीं रेमडेसिविर की कालाबाजारी करने वालों की, DIG ने दिए रासूका लगाने का निर्देश, अब तक 7 आरोपी चंगुल में

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में कल 12 हजार 384 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे। दूसरी ओर 24 घंटे में 75 मरीजों की मौत उपचार के दौरान हो गई। वहीं कल 9 हजार 620 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए।

Read More: एक और पाॅपुलर एक्टर ने दुनिया को कह दिया अलविदा, बाॅलीवुड सहित इन भाषाओं की फिल्मों में कर चुके थे काम

प्रदेश में नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 84 हजार 957 हो गई है। वहीं मौत के आंकड़ों को देखें तो अब तक 4 हजार 863 मरीजों की कोरोना से मौत हो गई है। प्रदेश में अब तक 4 लाख 59 हजार 195 कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है। वहीं अब तक 3 लाख 69 हजार 375 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

Read More: स्टील उद्योगों की ऑक्सीजन सप्लाई न रोकी जाए, जीवन और जीविका दोनों जरूरी, CM बघेल ने PM मोदी से किया अनुरोध