भोपाल: मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों के आंकड़ों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। इंदौर सहित कई शहरों में रोजाना दर्जनों मरीजों की पुष्टि हो रही है। इसी बीच राजधानी भोपाल से बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि पूरे प्रदेश में पिछले 24 घंटे के भीतर 142 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। इनमें से इंदौर से 110, भोपाल से 12 और खंडवा से 17 मरीजों की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना पॉजिटव मरीजों की संख्या बढ़कर 1120 हो गई है।
Read More: सांसद संतोष पांडेय ने कोरोना वारियर्स से फोन पर की बात, बढ़ाया मनोबल, किया धन्यवाद
मिली जानकारी के अनुसार 15 अप्रैल को भेजे गए 1158 कोरोना संदिग्धों की रिपोर्ट आज आई है। आज आए रिपोर्ट में प्रदेश में कुल 142 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। राहत की बात ये है कि पिछले 24 घंटे के भीतर प्रदेश में कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई है। वहीं, दूसरी ओर कल जांच के लिए ढाई हजार सैंपल और भेजे जाएंगे। मध्य प्रदेश के अपर मुख्य सचिव मोहम्मद सुलेमान ने दावा किया है कि प्रदेश के अंदर अब जांच में तेजी आ रही है।
Read More: सैकड़ों किलोमीटर दूर गांव के लिए निकल पड़े मजदूर, सोता रहा प्रशासन कर गए राजधानी क्रॉस