प्रदेश में 24 घंटे में 142 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि, 132 मरीज हुए स्वस्थ, 500 के पार हुआ मौत का आंकड़ा | 142 new corona patients confirmed in 24 hours, 132 patients are healthy, death toll crosses 500

प्रदेश में 24 घंटे में 142 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि, 132 मरीज हुए स्वस्थ, 500 के पार हुआ मौत का आंकड़ा

प्रदेश में 24 घंटे में 142 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि, 132 मरीज हुए स्वस्थ, 500 के पार हुआ मौत का आंकड़ा

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:50 PM IST
,
Published Date: June 20, 2020 1:52 pm IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से में बढ़ रही है। आज प्रदेशभर में 142 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 11 हजार 724 हो गई। वहीं अ​ब तक 8 हजार 880 मरीज ठीक हो चुके हैं।

Read More News: प्रदेश में बड़ी संख्या में हुए पुलिस निरीक्षकों के तबादले, पुलिस मुख्यालय ने जारी किया आदेश

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी ​मेडिकल बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में प्रदेशभर में 142 मरीज मिले। वहीं राहत की खबर यह रही कि आज प्रदेशभर में 132 मरीजों ने कोरोना को मात दी। सभी की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद आज छुट्टी मिल गई। प्रदेश में अब तक 501 लोगों की मौत हो चुकी है।

प्रदेश में 2 हजार 343 मरीजों का उपचार डॉक्टरों की निगरानी में किया जा रहा है। बता दें कि इंदौर में अब तक सबसे ज्यादा 4 हजार 288 कोरोना मरीजों की पहचान हुई है। इनसे से 3168 मरीज ठीक हो चुके हैं। जिले में एक्टिव केस की संख्या 927 है।