कवर्धा। छत्तीसगढ़ में भी कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। कवर्धा में शनिवार देर रात 14 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं।
जिले में पिछले 24 घंटे में मिले 42 संक्रमित मरीज मिले हैं। सीएमएचओ सुदेश तिवारी ने इसकी पुष्टि की है। इसके साथ ही राज्य में 735 एक्टिव केस हो चुके हैं।
पढ़ें- स्कूल शिक्षा विभाग में 494 शिक्षकों के तबादलें, व्याख्याता..प्रधान पाठक.. शिक्षक और सहायक शिक्षक …
पढ़ें- छत्तीसगढ़ में 52 नए मरीज आए सामने, दिनभर में 84 कोरोना पॉजिटिव मिले…
गौरतलब है कि प्रदेश में शनिवार को 52 नए मरीज सामने आए थे। एम्स में ट्वीट कर यह जानकारी दी है। जिसके अनुसार कबीरधाम जिले से 28 मरीज, रायपुर से 11 मरीज, दुर्ग से 6 मरीज, रायगढ़ से 3 मरीज, मुंगेली से 2 मरीज, जशपुर से 1 और बिलासपुर से 1, बलौदाबाजार से 14 मरीज,कोरबा से 10 मरीज, रायपुर से 4, कांकेर से 1, बिलासपुर से 2, सूरजपुर से 1 मरीज सामने आए थे।
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में फिर मिले 9 नए कोरोना मरीज, दिनभर में 32 नए मरीजों की पुष्टि, 669 हुई एक्टिव केस की
अब शनिवार देर रात 14 नए मरीजों की और पुष्टि हुई है। इसके साथ ही अब एक्टिव मरीजों की संख्या 735 हो गई है।
Follow us on your favorite platform: