सुकमा। सुकमा में सुरक्षाबलों के सामने 6 स्थाई वारंटी समेत 14 नक्सलियों ने सरेंडर किया है। नक्सलियों ने फूलबगड़ी थाना पहुंचकर सरेंडर किया है। ये सभी नक्सली अलग अलग घटनाओं में शामिल रहे हैं।
read more: संविदा कर्मचारियों को जल्द मिल सकता है नियमितिकरण की सौगात, सीएम भूपेश बघेल ने जारी किया निर्देश!
नक्सलियों ने एसडीओपी प्रतीक चतुर्वेदी के मौजूदगी में सरेंडर किया है। ये सभी नक्सली पोग्गाभेज्जी बड़ेसट्टी इलाके में सक्रिय रहे हैं। जानकारी के अनुसार जिला एसपी सलभ सिन्हा एक रणनीति के तहत काम कर रहे हैं। पहले तो उन्होने कुछ बड़े नक्सलियों पर नकेल कसा जिससे उनमें से कुछ सरेंडर किया तो कुछ को मार गिराया गया। अब जमीनी स्तर पर काम करने वाले छोटे नक्सली सरेंडर कर रहे हैं क्यों कि उन पर सुरक्षा बलों द्वारा दबाव बनाया गया है। इसे पुलिस की एक बड़ी कामयाबी माना जा रहा है।