दुर्ग। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने दुर्ग में स्वर्गीय हेमचंद यादव विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन का भूमिपूजन किया। उन्होंने स्वर्गीय हेमचंद यादव के छत्तीसगढ़ के प्रति योगदान को याद करते हुए कहा कि विधायक एवं मंत्री के रूप में उपलब्धि अविस्मरणीय रहेगी। इसके साथ ही विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन तैयार होने काम में काफी मदद मिलेगी
ये भी पढ़ें:भीम आर्मी का बड़ा ऐलान, पीएम मोदी और स्मृति ईरानी के खिलाफ उतारेगी प्रत्याशी
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि पहले के समय में छात्रों को पढ़ने के लिए नागपुर विश्वविद्यालय और सागर विश्वविद्यालय जाना होता था। औत तकनीकी कोर्स के भी विश्वविद्यालय छत्तीसगढ़ में मौजूद हैं। सीएम बघेल ने आश्वासन दिया कि सरकार उच्च शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए प्रदेश सरकार काम करेगी।
विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन के भूमिपूजन होने से के बाद अब जल्द ही विश्वविद्यालय के प्रशासनिक कार्यों में सुविधा मिलेगी। इस भवन का निर्माण कार्य करीब 40 एकड़ के में किया जाएगा। विश्वविद्यालय शुरू होने कई तरह के छात्रों को उच्च शिक्षा हासिल करने में मदद मिलेगी। एवं प्रदेश के छात्रों को दूसरे राज्य जाने से भी निजाद मिलेगी। इस विश्वविद्यालय से 128
जुड़े हुए है जिनमें 61 शासकीय और 67 निजी विश्वविद्यालय शामिल है।