दुर्ग: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर गायों की मौत का मामला सामने आया है। खबर है कि दुर्ग जिले के भिलाई में दो दिन के भीतर 14 गयों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सभी गयों की मौत मैदान में पड़े खराब खाना को खाने से हुुई है। गायों की मौत की सूचना मिलने से मौके पर पहुंचे निगम कर्मचारियों ने शव उठाया है।
Read More: स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव अंबेडकर अस्पताल में करेंगे MRU का उद्घाटन
मिली जानकारी के अनुसार दुर्ग जिले के रिसाली स्थित दशहरा मैदान में पड़े खराब खाने को खाकर 14 गायों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि कल 5 और आज सुबह 9 गायों की मौत हुई है। मामले को लेकर इलाके में हड़कंप मच गया है।
बता दें कि छत्तीसगढ़ में लगातार गायों की मौत की खबर सामने आ रही है। पहले बिलासपुर के मस्तूरी में दो दर्जन से अधिक गायों की मौत हो गई थी। वहीं बीते दिनों कवर्धा जिले में किटनाशक युक्त चारा खाने के चलते 15 गायों ने दम तोड़ दिया था। वहीं, 25 से अधिक गाय बीमार हो गए थे।