भयानक सड़क हादसे में 14 बरातियों की मौत, मृतकों में बच्चे भी शामिल, मुख्यमंत्री ने किया मुआवजे का ऐलान | 14 Baratis killed in horrific road accident, children among dead, Chief Minister announced compensation

भयानक सड़क हादसे में 14 बरातियों की मौत, मृतकों में बच्चे भी शामिल, मुख्यमंत्री ने किया मुआवजे का ऐलान

भयानक सड़क हादसे में 14 बरातियों की मौत, मृतकों में बच्चे भी शामिल, मुख्यमंत्री ने किया मुआवजे का ऐलान

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:59 PM IST
,
Published Date: November 20, 2020 5:30 am IST

प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में हुए सड़क हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई है। हादसा मानिकपुर थाना के देशराज इनारा में देर रात बारात से लौट रही बोलेरो कार अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। इस भीषण सड़क हादसे में अब तक 14 बारातियों की मौत हो गई। अभी तक की जानकारी के मुताबिक ड्राइवर को नींद में झपकी आने के कारण ये हादसा हुआ है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना को लेकर दुख जताया है, उन्होंने अफसरों को घटनास्थल पर पहुंचने और पीड़ित परिवारों को हरसंभव मदद देने के निर्देश दिए हैं, इसके साथ ही सीएम योगी ने मृतकों के परिवार के लिए 2 लाख रुपये बतौर आर्थिक सहायता देने का ऐलान भी किया है।

ये भी पढ़े:रायपुर में ज्वलनशील पदार्थ डालकर युवक का मर्डर, जुए की रकम की वजह से हत्या किए जाने की आशंका

प्राप्त जानकारी के मुताबिक बाराती नबाबगंज थाना इलाके के शेखपुर गांव में शादी-समारोह में शामिल होकर घर वापस लौट रहे थे। हादसे का शिकार हुए 14 लोगों में 6 बच्चे भी हैं। हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बोलेरो गाड़ी को गैस-कटर से काटकर सभी 14 लोगों के शवों को बाहर निकाला लिया है। हादसा इतना भयानक था कि इस रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा करने में पुलिस टीम को तकरीबन दो घंटे का समय लग गया। पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

ये भी पढ़े: छठ महापर्व: कल सुबह उगते सूरज को दिया जाएगा अर्घ्य,…

जानकारी के मुताबिक हादसे में शिकार 12 बाराती कुंडा कोतवाली के जिगरापुर चौसा गांव के रहने वाले हैं, जबकि बोलेरो चालक समेत दो लोग कुंडा इलाके के अन्य गांव के रहने वाले बताए जा रहे है। हादसे की सूचना मिलने के बाद एसपी भारी पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए हैं। मानिकपुर इलाके में हुए सड़क हादसे में सभी 14 बाराती की मौत हो चुकी है। मृतकों में बच्चे भी शामिल हैं। मृतकों की पहचान बब्बू, दिनेश, पवन कुमार, दयाराम, अमन, रामसमुज, अंश, गौरव, नान भैया, सचिन, हिमांशु, मिथिलेश, अभिमन्यू, पारस नाथ यादव की मौत हो चुकी है।

 
Flowers