मध्यप्रदेश में कोरोना के 1348 नए मरीज आए सामने, दो मरीजों की मौत, 754 मरीज हुए स्वस्थ | 1348 new corona patients arrived in Madhya Pradesh, two patients died

मध्यप्रदेश में कोरोना के 1348 नए मरीज आए सामने, दो मरीजों की मौत, 754 मरीज हुए स्वस्थ

मध्यप्रदेश में कोरोना के 1348 नए मरीज आए सामने, दो मरीजों की मौत, 754 मरीज हुए स्वस्थ

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:56 PM IST
,
Published Date: March 22, 2021 4:14 pm IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना के आज 1348 नए मरीज मिले हैं, अब तक 2 लाख 77 हजार 75 लोग संक्रमित हो चुके हैं। मध्यप्रदेश में आज फिर 2 मरीजों की मौत हुई है, प्रदेशभर में अब तक 3908 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है, प्रदेश में आज 754 मरीज हुए स्वस्थ हैं, प्रदेशभर में अब तक 2 लाख 64 हजार 575 लोग स्वस्थ हुए हैं। प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 8592 तक पहुंच गई है।

ये भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट ने पूछा कितनी पीढ़ियों तक जारी रहेगा आरक्षण? 70 साल म…

बता दें कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रशासन एक्शन में आ गया है, राजधानी में कोरोना गाइडलाइन के पालन करवाने के लिए टीमों का गठन किया गया है, राजधानी में 43 टीमों को अलग-अलग क्षेत्रों की जिम्मेदारी सौपी गई है, लापरवाही करने वालों पर सख्ती के निर्देश दिए गए हैं। 

ये भी पढ़ें: MPPSC परीक्षार्थियों का धरना, मेंस की डेट आगे बढ़ाने की मांग, CM के नाम सौंपा…

बता दें कि देश और प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है, जिसके बाद लोगों में इस बात को लेकर चिंता है कि क्या प्रदेश में फिर से संपूर्ण लॉकडाउन लग जाएगा, इसे लेकर बीते दिनों CM शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि कोरोना को लेकर गंभीर होने की जरूरत है, चिंता करने की जरूरत नहीं है, अभी वायरस खत्म नहीं हुआ है, जरूरत है उस वायरस से बचने की, मास्क पहने, सोशल डिस्टेंसिंग रखें।

ये भी पढ़ें: महिलाओं के ‘फटे जीन्स पहनने’ वाले CM रावत के बयान का कृषि मंत्री कम…

सीएम ने कहा कि मैं आर्थिक गतिविधियां बंद नही होने दूंगा। सीएम ने कहा कि वैक्सीनेशन का अभियान हम और तेजी से प्रारंभ कर रहे हैं, जिन जिलों में संक्रमण ज्यादा है वहां वैक्सीनेशन को प्राथमिकता देंगे।

<blockquote class=”twitter-tweet”><p lang=”hi” dir=”ltr”>मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 1,348 नए COVID19 मामले, 754 रिकवरी और 2 मौतें दर्ज़ की गई।<br><br>कुल मामले: 2,77,075<br>कुल रिकवरी: 2,64,575<br>मृत्यु: 3,908<br>सक्रिय मामले: 8,592 <a href=”https://t.co/PXGacDx35Y”>pic.twitter.com/PXGacDx35Y</a></p>&mdash; ANI_HindiNews (@AHindinews) <a href=”https://twitter.com/AHindinews/status/1374003658828877830?ref_src=twsrc%5Etfw”>March 22, 2021</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

 
Flowers