स्मार्ट फोन से लैस 1347 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, कुपोषित बच्चों की ऑनलाइन होगी ट्रैकिंग | 1347 Anganwadi workers equipped with smart phones, malnourished children will be trekking online

स्मार्ट फोन से लैस 1347 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, कुपोषित बच्चों की ऑनलाइन होगी ट्रैकिंग

स्मार्ट फोन से लैस 1347 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, कुपोषित बच्चों की ऑनलाइन होगी ट्रैकिंग

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:28 PM IST, Published Date : December 14, 2019/5:18 am IST

गरियाबंद, छत्तीसगढ़। गरियाबंद में अब हाईटेक तरीके से कुपोषण दूर किया जायेगा, महिला बाल विकास विभाग ने इसके लिए आंगनबाडी कार्यकर्ताओं को तैयार किया है, विभाग ने जिले की 1460 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं में से 1347 को मोबाइल से लैस किया है।

पढ़ें- कई राज्यों में ATM क्लोनिंग कर लोगों को करोड़ों रुपए चूना लगाने वाल…

इनके मोबाइल में एक स्पेशल एप डाउनलोड किया गया है जिसकी मदद से ये कुपोषित बच्चों को सही खुराक दे सकेंगी, इस एप की खासियत ये है कि इसमें कुपोषण को लेकर कई तरह के वीडियो उपलब्ध है, जिसे दिखाकर और समझाकर कार्यकर्ता अपना काम आसानी से कर सकेंगी।

पढ़ें- CGPSC ने जारी सहायक संचालक पदों पर चयनित उम्मीदवारों की सूची, यहां …

इसकी अच्छी बात ये भी है कि इसकी दिल्ली से लेकर रायपुर तक ऑनलाईन मॉनिटरिंग हो सकेगी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को उम्मीद है कि अब उनका काम पहले से कही ज्यादा सरल हो जाएगा और वे पहले से बेहतर काम कर सकेंगी।

पढ़ें- ट्रेनिंग के लिए रायपुर आई ऑटोमोबाइल सेक्टर में काम करने वाली युवती …

बता दें कि शासन के लिए पुरे प्रदेश की तरह गरियाबंद जिले में भी कुपोषण एक बड़ी समस्या बनी हुई है और सरकार की लाख कौशिशों के बाद भी अबतक इसमें कोई खास सफलता हासिल नहीं हुई है। हाईटेक होने के बाद अब विभाग को उम्मीद है कि उन्हें कुपोषण के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में सफलता जरूर मिलेगी।

पढ़ें- जिला न्यायालय का फैसला, नाबालिग से दुष्कर्म और अश्लील वीडियो बनाने वाले 4 दरिंदों को 30 साल कारावास

छत्तीसगढ़ में लागू नहीं होगा CAB