भोपाल। मध्यप्रदेश में आज कोरोना के 134 नए मामले सामने आए हैं। अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 1 हजार 69 तक पहुंच गई है। वहीं अब तक 8 हजार 152 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं।
ये भी पढ़ें- अब इस पत्रकारिता विश्वविद्यालय की परीक्षाएं भी स्थगित, विश्वविद्यालय ने जारी किए आदेश
प्रदेश में अब एक्टिव मरीजों की संख्या दो हजार 441 हो गई है। गनीमत ये रही कि आज प्रदेश के इकत्तीस जिलों में एक भी कोरोना का मरीज नहीं मिला है।
ये भी पढ़ें- मुश्किल है इस साल टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का बड़ा
गौरतलब है कि प्रदेश में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा होता जा रहा है। प्रदेश सरकार लोगों को लगातार सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन करने की अपील कर रही है। वहीं बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां मिलकर लोगों को जागरुक करने का काम कर रही हैं।