एमपी में 24 घंटे में 133 नए कोरोना मरीज आए सामने 226 हुए स्वस्थ, अब कुल 2567 एक्टिव केस | 133 new corona patients arrived in MP in 24 hours, 226 became healthy, now total 2567 active cases

एमपी में 24 घंटे में 133 नए कोरोना मरीज आए सामने 226 हुए स्वस्थ, अब कुल 2567 एक्टिव केस

एमपी में 24 घंटे में 133 नए कोरोना मरीज आए सामने 226 हुए स्वस्थ, अब कुल 2567 एक्टिव केस

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:55 PM IST
,
Published Date: June 15, 2020 3:24 pm IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से में बढ़ रही है। आज प्रदेशभर में 133 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 10 हजार 935 हो गई। वहीं अ​ब तक 7 हजार 903 मरीज ठीक हो चुके हैं।

Read More News:  चेक डेम निर्माण कार्य में लगी दो महिला मनरेगा मजदूर की मौत, दहशत में अन्य श्रमिक

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी ​मेडिकल बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में प्रदेशभर में 133 मरीज मिले। वहीं राहत की खबर यह रही कि आज प्रदेशभर में 226 मरीजों ने कोरोना को मात दी। सभी की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद आज छुट्टी मिल गई। प्रदेश में अब तक 465 लोगों की मौत हो चुकी है।

Read More News:  कोर्ट ने हनीट्रैप मामले के आरोपियों का जमानत प्रस्ताव किया खारिज, ज…

प्रदेश में 2 हजार 567 मरीजों का उपचार डॉक्टरों की निगरानी में किया जा रहा है। बता दें कि इंदौर में अब तक सबसे ज्यादा 4 हजार 69 कोरोना मरीजों की पहचान हुई है। इनसे से 2906 मरीज ठीक हो चुके हैं। जिले में एक्टिव केस की संख्या 989 है।

Read More News: पुलिसकर्मियों के बच्चों की पढ़ाई में बाधा नहीं ​बनेगी पैसे की तंगी,…