राजधानी रायपुर में मिले ​13 नए कोरोना पॉजिटिव, बीजापुर से भी मिला एक मरीज, आज 24 संक्रमितों की पुष्टि | 13 new corona positive found in capital Raipur, one patient also found from Bijapur

राजधानी रायपुर में मिले ​13 नए कोरोना पॉजिटिव, बीजापुर से भी मिला एक मरीज, आज 24 संक्रमितों की पुष्टि

राजधानी रायपुर में मिले ​13 नए कोरोना पॉजिटिव, बीजापुर से भी मिला एक मरीज, आज 24 संक्रमितों की पुष्टि

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 09:00 PM IST
,
Published Date: July 2, 2020 9:04 am IST

रायपुर। राजधानी रायपुर में आज 13 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं, इनमें से एम्स के मेडिकल स्टोर का कर्मचारी, एम्स का सिविल इंजीनियर भी संक्रमित पाया गया है। वहीं एक अस्पताल की कर्मचारी और एक विदेश से आने वाला छात्र संक्रमित पाया गया है। दिल्ली से लौटी एक युवती भी संक्रमित मिली है। इस तरह 5 मरीजों की पहचान हुई है। वहीं बाकी 8 की कांटेक्ट और ट्रेवल हिस्ट्री प्रशासन जुटा रहा है।

ये भी पढ़ें: सीएम बघेल ने रायपुर को दी ऑक्सीजोन की सौगात, उधर अंतर्कलह को बताया अफवाह, बोले- दूर कर लें अपनी ग…

वहीं बीजापुर जिले में भी तीसरा कोरोना पॉजिटिव मरीज पाया गया है, सीआरपीएफ 199 बटालियन का एक जवान पाया कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। वहीं ज़िले का पहला मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गया है, बीजापुर कलेक्टर रितेश अग्रवाल ने इसकी पुष्टि की है।

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ लघु वनोपजों के संग्रहण में देश में अव्वल, राज्य में अब 31 …

 
Flowers