भोपाल: कोरोना संकट के चलते पूरे देश में लॉकडाउन कर दिया गया है। केंद्र सरकार ने लॉकडाउन के दौरान सभी स्कूल और शैक्षणिक संस्थाओं को भी बंद रखने का निर्देश जारी किया था। वहीं, जिन कक्षाओं की परीक्षाएं चल रहीं थी उन्हें भी रद्द कर दिया गया था। लेकिन अब हालात थोड़ी सुधरने के बाद शिक्षा विभाग ने बड़ा फैसला लिया है।
Read More: 19 मई तक पेट्रोल पंप, किराना, दूध और मेडिकल रहेंगे बंद, जिला प्रशासन ने जारी किया आदेश
दरसअल स्कूली शिक्षा विभाग ने 10वीं बोर्ड की परीक्षा के कई पेपर हो चुके थे, जो शेष बचे पेपर हैं उनकी परीक्षा नहीं लेने का फैसला लिया है। बताया जा रहा है कि बचे हुए पेपरों में छात्रों को मेरिट के हिसाब से नंबर दिए जाएंगे। साथ ही 12 वीं की परीक्षा जो शेष बची हैं, उसे 8 जून 2020 से 16 जून 2020 के बीच आयोजित कराया जाएगा।
12 वीं की परीक्षा जो शेष बची हैं, उसे 8 जून 2020 से 16 जून 2020 के बीच आयोजित कराया जाएगा :मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान pic.twitter.com/RsccrHhAsH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 16, 2020
गौरतलब है कि प्रदेश सरकार ने लॉकडाउन लागू किए जाने के बाद ही प्राथमिक से लेकर 11वीं तक की कक्षाओं के छात्रों का जनरल प्रमोशन किए जाने का निर्देश जारी किया था।
आज राज्य की स्कूली शिक्षा विभाग कई निर्णय लिए गए हैं। कक्षा 10 वीं की परीक्षा के कई पेपर हो चुके थे ,जो शेष बचे पेपर हैं उनकी परीक्षा नहीं ली जाएगी, जो परीक्षा हुई हैं उसी के आधार पर मेरिट लिस्ट घोषित की जाएगी और जो विषय बचे हैं उनके लिए पास लिखा जाएगा :मध्य प्रदेश CM शिवराज सिंह pic.twitter.com/mm8Wngn7Ws
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 16, 2020