पुडुचेरी, नौ जुलाई (भाषा) पुडुचेरी में एक दिन में कोविड-19 के 126 नए मामले सामने आने के बाद केन्द्र शासित प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,18,697 हो गई।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सेवा के निदेशक एस मोहन कुमार ने बताया कि इन नए मामलों में से पुडुचेरी में सर्वाधिक 103, माहे में 17 और कराईकल में छह मामले सामने आए। वहीं, एक और व्यक्ति की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,768 हो गई।
उन्होंने बताया कि केन्द्र शासित प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 192 और लोगों के ठीक होने के बाद संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या बढ़कर 1,15,234 हो गई। अभी 1,695 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है। राज्य में नमूनों के संक्रमित आने की दर 2.08 प्रतिशत है। मरीजों के ठीक होने की दर 97.08 प्रतिशत और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.49 प्रतिशत है।
निदेशक ने बताया कि अब तक 37,485 स्वास्थ्य कर्मी और अग्रिम मोर्चे पर तैनात 22,923 कर्मियों को कोविड-19 रोधी टीके की खुराक दी गई है। वरिष्ठ नागरिकों और पहले से किसी बीमारी से पीड़ित 45 साल से अधिक उम्र के 4.09 लाख लोगों को टीका लगाया गया है। कुल मिलाकर स्वास्थ्य विभाग ने 5.64 लाख लोगों को कोविड-19 रोधी टीकों की खुराक दी है।
इस बीच, स्वास्थ्य सचिव टी अरुण ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग केन्द्र शासित प्रदेश में शनिवार से तीन दिन तक दूसरा ‘टीकाकरण उत्सव’ मनाएगा। इस दौरान, सरकारी अस्पतालों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों और निर्दिष्ट केन्द्रों में टीके मुफ्त में लगाए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि इससे पहले 16 से 21 जून के बीच ‘टीका उत्सव’ मनाया गया, जिसे अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी।
भाषा निहारिका मनीषा
मनीषा
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
दिल्ली की वायु गुणवत्ता में हुआ मामूली सुधार
2 hours ago