मध्यप्रदेश में बीते 24 घंटे में 126 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, इंदौर में 98 तो भोपाल में 20 लोगों में मिला संक्रमण | 126 corona positive patients found in last 24 hours in Madhya Pradesh 98 in Indore and 20 people got infection in Bhopal

मध्यप्रदेश में बीते 24 घंटे में 126 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, इंदौर में 98 तो भोपाल में 20 लोगों में मिला संक्रमण

मध्यप्रदेश में बीते 24 घंटे में 126 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, इंदौर में 98 तो भोपाल में 20 लोगों में मिला संक्रमण

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:25 PM IST
,
Published Date: April 14, 2020 7:23 am IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में बीते 24 घंटे में अब तक कोरोना के सबसे ज्यादा पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं। सरकार द्वारा भेजे गए 1171 सैंपल रिपोर्ट में 126 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं।  इंदौर में 98 व्यक्तियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। भोपाल में 20 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

ये भी पढ़ेंः- Corona update: देश में कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 10,453, अब त…

मंगलवार को बड़वानी में दो लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उज्जैन ,जबलपुर श्योपुर ,मंदसौर, रतलाम, टीकमगढ़ में एक-एक मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते 6 लोगों की मौत हुई है। मध्यप्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण की वजह से कुल 50 लोगों की मौत हुई है।

ये भी पढ़ेंः- लॉकडाउन और राज्य सरकारों की सख्ती का असर, इन 25 जिलों में 14 दिनों …

प्रदेश में अब तक कुल कोरोना पॉजीटिव की संख्या का आंकड़ा 730 तक पहुंच गया है। मध्यप्रदेश के अब तक कुल मिलाकर 24 जिले कोरोना से प्रभावित हुए हैं। मध्यप्रदेश के प्रमुख सचिव फैज अहमद किदवई ने नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि की है।

धार जिले में एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है। धार जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजो का आंकड़ा 3 तक पंहुच गया है। मरीज के परिवार वालों की स्क्रीनिंग की शुरु गई है। धार जिले में नए कोरोना पॉजिटिव मरीज की CMHO डॉ एस के सरल ने पुष्टि की है।

बता दें कि देश में तेजी से कोरोना संक्रमण के मामलों में इजाफा हो रहा हैं। ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में अब तक 10453 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं। इनमें से 358 की मौत हो गई, इस बीच अच्छी खबर यह है कि ठीक होने का आंकड़ा 1193 है। वहीं देश में इस समय महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं। हालांकि ये आंकड़ा हर घंटे बदल रहा है।

ये भी पढ़ेंः- मौसम में उतार-चढ़ाव का दौर जारी, तेज आंधी के साथ बारिश का अलर्ट जारी

महाराष्ट्र में आंकड़ा 2000 के पार पहुंच गया है। मौत का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ता जा रहा है। देश की राजधानी दिल्ली में भी संख्या इसी तरह तेजी से बढ़ते ही जा रहे हैं। तमिलनाडु, राजस्थान में भी धीरे-धीरे कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा देखा जा रहा है।

इधर मध्यप्रदेश में भी कोरोना संक्रमण के अब तक 642 केस सामने आए हैं। इनमें से 63 लोग ठीक हुए। जबकि 50 की मौत हुई है। बता दें कि इंदौर में तेजी से कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं। छत्तीसगढ़ की बात करें तो यहां भी एकाएक कोरोना के मामले बढ़े हैं। यहां अब तक 31 मामले सामने आए हैं। इनमें से 10 मरीज पूरी तरह से ठीक होकर घर चले गए हैं। वहीं 21 मरीजों का अभी रायपुर एम्स में उपचार चल रहा है।