नई दिल्ली: देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। हालात को देखते हुए सरकार ने लॉक डाउन को आगे बढ़ाते हुए तीन मई तक कर दिया है। इसी बीच देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को लेकर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय और आईसीएमआर ने मंगलवार को संयुक्त संवाददाता सम्मेलन करते हुए बताया कि देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1211 नए मामले सामने आए हैं और 31 लोगों की मौत हुई है।
Read More: आयुष मंत्रालय ने बताए इम्यूनिटी बढ़ाने के कई उपाय, पीएम मोदी ने भी कहा- सलाह मानें
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि इस खतरनाक वायरस से अब तक 1036 लोग ठीक हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि कल 179 लोग इलाज के बाद ठीक हुए और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। सचिव ने बताया कि अब तक इस वायरस से देश में कुल 10,363 लोग संक्रमित हो चुके हैं और 339 लोगों की मौत हुई है।
अग्रवाल ने देश में संक्रमण की चेन को लेकर बताया कि यदि किसी विशिष्ट जगह पर 28 दिनों तक कोविड-19 का कोई मामला रिपोर्ट नहीं किया जाता है, तो हम कह सकते हैं कि हम वायरस के ट्रांसमिशन (फैलने) की श्रृंखला को तोड़ने में सक्षम हैं।
अग्रवाल ने वैश्विक स्तर पर इस महामारी के प्रकोप को देखते हुए, विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के आंकड़ों के हवाले से भारत में स्थिति को संतोषजनक बताया। उन्होंने कहा कि डब्ल्यूएचओ के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में पूरे विश्व में कोरोना संक्रमण के कुल 76,498 मामले सामने आए और 5702 संक्रमित मरीजों की मौत हुई।
Read More: सरकारी नौकरी: सिविल जज के 221 पदों पर निकली भर्ती, लेकिन नहीं भूले ये अंतिम तारीख
संयुक्त सचिव ने बताया कि देश में कोरोना वायरस से लड़ने के लिए जमकर प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि कोविड-19 के लिए समर्पित 602 अस्पतालों में 1,06,719 आईसोलेशन बेड और आईसीयू बेड तैयार हैं।
#WATCH live: Union Health Ministry briefs the media over #Coronavirus, in Delhi (14th April) https://t.co/8Dd1v0twhF
— ANI (@ANI) April 14, 2020
केरल की पलक्कड़ विधानसभा सीट पर भाजपा आगे
40 mins ago