नयी दिल्ली, दो जुलाई (भाषा) जल शक्ति मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि हरियाणा के 22 जिलों में से 12 ने ‘जल जीवन मिशन’ के तहत ‘हर घर जल’ का लक्ष्य प्राप्त कर लिया है।
इस लक्ष्य को पहले ही प्राप्त कर चुके नौ जिलों में अंबाला, फरीदाबाद, गुरुग्राम, कैथल, करनाल, कुरुक्षेत्र, पंचकूला, पानीपत और रोहतक शामिल हैं।
इनके अतिरिक्त, छह जिले 98 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त कर चुके हैं और उनके जल्द ही खुद को ‘हर घर जल’ जिला घोषित करने की उम्मीद है।
मंत्रालय ने कहा, ‘‘भिवानी, सोनीपत और चरखी दादरी के ‘हर घर जल’ का दर्जा प्राप्त कर लेने के बाद हरियाणा के 22 जिलों में से 12 इस मिशन के तहत लक्ष्य हासिल कर चुके हैं।’’
केंद्रीय जलशक्ति राज्य मंत्री रतनलाल कटारिया ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि राज्य के सभी जिलों में 2024 की समयसीमा से पहले ही 100 प्रतिशत लक्ष्य हासिल हो जाएगा।
भाषा नेत्रपाल राजकुमार
राजकुमार
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)