गरियाबंद: दक्षिण बंगाल की खाड़ी के मध्य भागों में उठे अति गंभीर चक्रवाती तूफान ‘अम्फन’ तेजी से विकराल रूप ले रहा है। ‘अम्फन’ का असर अब देश के कई राज्यों में देखने को मिल रहा है। तूफान का असर छत्तीसगढ़ में देखने को मिल रहा है। प्रदेश के कई हिस्सों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश की खबरें सामने आ रही है। इसी कड़ी में गरियाबंद जिले से खबर आ रही है कि आंधी-तूफान के चलते यहां के एक गौशाल का पेंड़ गिर गया, जिसकी चपेट में आकर 12 गायों की मौत हो गई। वहीं, 7 गाय घायल हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार मामला गरियाबंद के कस गांव का है, जहां आज दोपहर अचानक मौसम में हुए बदलाव के बाद तेज हवाओं के साथ बारिश होने लगी। तूफान के चलते गांव के गौशाला में लगा पेंड़ गिर गया। पेंड़ की चपेट में आकर 12 गायों की मौत हो गई, जबकि 7 गाय घायल हो गए हैं। फिलहाल प्रशासन की टीम पेड़ हटाकर घायल गायों को निकालने में लगी हुई है।
Read More: सूरजपुर में फिर मिला एक कोरोना पॉजिटिव, छत्तीसगढ़ में हुए 34 एक्टिव केस