ऑनलाइन क्लासेस के लिए शुरू होंगे 12 चैनल्स, देश के टॉप 100- यूनिवर्सिटी देंगे ई-शिक्षा | 12 channels to start for online classes, country's top 100 - Universities to provide e-education

ऑनलाइन क्लासेस के लिए शुरू होंगे 12 चैनल्स, देश के टॉप 100- यूनिवर्सिटी देंगे ई-शिक्षा

ऑनलाइन क्लासेस के लिए शुरू होंगे 12 चैनल्स, देश के टॉप 100- यूनिवर्सिटी देंगे ई-शिक्षा

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:44 PM IST
,
Published Date: May 17, 2020 6:39 am IST

नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज के तहत आज सात सेक्टर पर राहत का ऐलान किया है। मनरेगा हेल्थ और विनिवेश पर कई घोषणाएं की गई है। वित्त मंत्री ने बताया कि सहायता के लिए राज्यों को 4113 करोड़ दिए गए।

पढ़ें- जन-धन खातों में 20 हजार करोड़ जमा किए गए, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आर्…

पढ़ें- देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 4,987 नए मामले सामने आए, संक्रमि…

वित्म मंत्री के मुताबिक विद्यार्थियों की शिक्षा के लिए ऑनलाइन क्लासेस के लिए 12 चैनल्स शुरू होंगे। देश के टॉप 100- यूनिवर्सिटी ई-शिक्षा देंगे। इसके लिए पीएम विद्या प्रोग्राम जल्द शुरू किया जाएगा।

पढ़ें- देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 90 हजार 648, अब तक स्वस्थ …

ई-शिक्षा के लिए वन नेशन वन डिजिटल प्लेटफॉर्म होगा। ई-पाठशाला में 200 किताबें जोड़ी गई हैं। प्रति क्लास के लिए चिन्हिंत चैनल होंगे।

पढ़ें- पंजाब में 31 मई तक बढ़ाया गया लॉक डाउन, सरकार ने जारी किया आदेश

दिव्यांगों के लिए विशेष ई-कंटेट तैयार किया जाएगा। शिक्षा में रेडियो का इस्तेमाल किया जाएगा। DTH के जरिए ऑनलाइन शिक्षा दिए जाएंगे।