11वीं की छात्रा 'उड़नपरी' बुशरा गौरी ने नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशीप में जीता गोल्ड, 4.53 मिनट में पूरी की 1500 मीटर दौड़ | 11th student Bushra Gauri wins gold in National Junior Athletics Championships

11वीं की छात्रा ‘उड़नपरी’ बुशरा गौरी ने नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशीप में जीता गोल्ड, 4.53 मिनट में पूरी की 1500 मीटर दौड़

11वीं की छात्रा 'उड़नपरी' बुशरा गौरी ने नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशीप में जीता गोल्ड, 4.53 मिनट में पूरी की 1500 मीटर दौड़

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 09:00 PM IST
,
Published Date: February 12, 2021 2:34 pm IST

सीहोर: छात्रा कुमारी बुशरा गौरी खान द्वारा 10 फरवरी को गुवहाटी (आसम) में आयोजित 36वीं नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशीप 2021 में अंडर 18 बालिका वर्ग के अंतर्गत 1500 मीटर दौड़ 4 मिनट 53 सेकेंड में पूरी कर स्वर्ण पदक जीता।

Read More: शासन के सहयोग से 40 छात्र विदेश में करेंगे पढ़ाई, पिछड़ा वर्ग के 2 लाख से अधिक विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति का भुगतान

उल्लेखनीय है कि पचामा निवासी गफ्फार खान व शहनाज गौरी की पुत्री कक्षा 11 में पढ़ने वाली कुमारी बुशरा सीहोर की उड़नपरी के नाम से प्रसिद्ध है। 2019 में 35 वीं नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैम्नियनशिप में 6.24 मिनट में 2000 मीटर लंबी रेस को पूरी कर नेशनल रिकार्ड बनाकर मध्यप्रदेश व सीहोर जिले का नाम रोशन किया था। बुशरा ने पूर्व में भी कई नेशनल व स्टेट लेवल की प्रतियोगिताओं में स्वर्ण पदक प्राप्त किये हैं।

Read More: कांग्रेसियों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज, अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म की शूटिंग का कर रहे थे विरोध

कुमारी बुशरा की इस उपलब्धि पर द ऑक्सफोर्ड हायरसेकेण्डरी स्कूल की प्राचार्या डॉ.बीना जे कुरियन, जिला शिक्षा अधिकारी एस.पी.एस. बिसेन, सहित अन्य विद्यार्थियों एवं खेलप्रेमियों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

Read More: अपराधी रवि गुर्जर 9 माह के लिए जिला बदर, इन जिलों की सीमाओं में नहीं कर सकेगा प्रवेश

 

 
Flowers