आर्मी अफसर बन OLX पर वाहन बेचने के नाम पर की थी 11 लाख की ठगी, लखनऊ से आरोपी गिरफ्तार | 11 lakh was cheated in the name of selling vehicles on OLX to become an army officer

आर्मी अफसर बन OLX पर वाहन बेचने के नाम पर की थी 11 लाख की ठगी, लखनऊ से आरोपी गिरफ्तार

आर्मी अफसर बन OLX पर वाहन बेचने के नाम पर की थी 11 लाख की ठगी, लखनऊ से आरोपी गिरफ्तार

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:12 PM IST
,
Published Date: December 4, 2020 11:36 am IST

रायपुर, छत्तीसगढ़। OLX पर वाहन बेचने के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी ओम नारायण मिश्रा को लखनऊ से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी आर्मी अफसर बनकर लोगों के साथ ठगी को अंजाम देता था। 

पढ़ें- #IBC24AgainstDrugs : 144 नशीली सिरप के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार, शराब दुकान के पास कर रहे थे ग्राहकों की तलाश

तेलीबांधी निवासी पीड़ित से आरोपी ने वाहन बेचने के नाम पर 11 लाख रुपए की ठगी की थी। साल 2016 से आरोपी ओम नारायण मिश्रा फरार चल रहा था। लखनऊ से सायबर सेल की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर रायपुर लाई है। 

पढ़ें- Farmers Protest: कनाडा पीएम ट्रूडो के बयान पर भारत 

आरोपी से पूछताछ में कई और खुलासे हो सकते हैं।  

 

 
Flowers