दुर्ग, छत्तीसगढ़। दुर्ग जिले में कोरोना संक्रमित मरीजो में लगातार इजाफा होते जा रहा है। दुर्ग जिले में मंगलवार को कुल 11 संक्रमित चिन्हित हुए जिनमें एक डॉक्टर और दो नर्स भी शामिल हैं।
पढ़ें- छत्तीसगढ़ में मॉल्स खोलने की मांग, चैंबर और CAIT ने पत्र लिखकर सीएम..
दुर्ग के उतई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ डेंटिस्ट जो वर्तमान में अपनी सेवाएं फीवर क्लीनिक में दे रहे थे। इसके अलावा कुम्हारी क्षेत्र में दो मां बेटे, उतई क्षेत्र की ही एक 8 साल की बच्ची और पाटन क्षेत्र का एक शख्स कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।
पढ़ें- 27 जून तक विधानसभा सचिवालय बंद, विधायक, प्रमुख सचिव सहित कई अधिकारी…
डॉक्टर के पाजिटिव पाए जाने के बाद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को सेनेटाइज करने के बाद बंद करने के निर्देश कलेक्टर ने दिए हैं तो वहीं स्वास्थ्य केंद्र के सभी स्टाफ को आइसोलेट किया गया है।
पढ़ें- सीएम भूपेश बघेल करेंगे सॉलिड वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट का ई-लोकार्पण,…
डॉक्टर के निजी क्लीनिक को भी सील किया गया। वहीं उनके संपर्क में आने वाले सभी लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है। राहत की बात ये हैं कि कोविड हॉस्पिटल शंकराचार्य मेडिकल कालेज से मरीजों के लगातार स्वास्थ्य होकर डिस्चार्ज भी हो रहे हैं मंगलवार भी 7 मरीज स्वस्थ्य हुए हैं …