तेंलगाना, हैदराबाद। तेलंगाना में कुदरत का कहर देखने को मिला है। बीति 24 घंटे से लगातार हो रही बारिश के कारण शहर के कई हिस्से में जलभराव हो गया है। बंदलगुड़ा इलाके में तेज बारिश के कारण एक चट्टान मकान पर जा गिरा।
इससे मौके पर ही एक बच्चे समेत 8 लोगों की मौत हो गई। साथ ही 3 अन्य लोग घायल हो गए हैं। घायलों को पास के अस्प्ताल में भर्ती कराया गया है। बारिश के चलते कई इलाकों में हालात बिगड़ गए हैं। बोट के जरिए लोगों का रेस्क्यू किया जा रहा है।
पढ़ें- कमल को मिली खुशबू, कांग्रेस छोड़ने के पीछे बताई ये वजह..
#WATCH Hyderabad: State Disaster Response and Fire Services Department rescued people in Toli Chowki area, that has been water-logged due to incessant rain in the city. #Telangana (13.11) pic.twitter.com/39LOvayCD1
— ANI (@ANI) October 13, 2020
पढ़ें- 370 की बहाली के लिए जारी रहेगा संघर्ष, 14 महीने बाद रिहा होते ही महबूबा मुफ्त…
हैदराबाद में हो रही लगातार बारिश से बने हालात पर मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव भी नजर बनाए हुए हैं। तेलंगाना के चीफ सेक्रेटी सोमेश कुमार ने जानकारी दी है कि मुख्यमंत्री ने सभी जिलों के प्रशासन को बारिश के चलते अलर्ट रहने को कहा है। हैदराबाद में कई इलाके ऐसे हैं जहां पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 20 सेमी बारिश दर्ज की गई है।