ओपन स्कूलों की 10वीं-12वीं परीक्षा का शेड्यूल जारी, 17 जुलाई से शुरू होंगी परीक्षाएं, देखें डेटशीट | 10th-12th examination schedule of open schools released, examinations will start from July 17, see datesheet

ओपन स्कूलों की 10वीं-12वीं परीक्षा का शेड्यूल जारी, 17 जुलाई से शुरू होंगी परीक्षाएं, देखें डेटशीट

ओपन स्कूलों की 10वीं-12वीं परीक्षा का शेड्यूल जारी, 17 जुलाई से शुरू होंगी परीक्षाएं, देखें डेटशीट

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:50 PM IST, Published Date : May 31, 2020/11:38 am IST

नईदिल्ली। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (NIOS) ने कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के लिए रिवाइज्ड डेटशीट की घोषणा कर दी है। मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट कर ये जानकारी दी है, इस साल परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थी आधिकारिक वेबसाइट nios.ac.in पर जा सकते हैं। NIOS की परीक्षाएं 17 जुलाई से शुरू होकर 13 अगस्त को समाप्त होगी।

ये भी पढ़ें: सरकारी नौकरी, तकनीकी सहायक के कई पदों पर भर्ती, ऐसे करें अप्लाई.. देखिए

फिजिक्स, इतिहास, लाइब्रेरी एंड इंफो साइंस एंड संस्कृत व्याकरण के लिए परीक्षाएं कक्षा 12वीं के लिए 17 जुलाई को आयोजित की जाएगी, जबकि कक्षा 10वीं के लिए हिंदुस्तानी संगीत का पेपर आयोजित किया जाएगा। ये परीक्षा दोपहर 2:30 से 5:30 बजे तक आयोजित की जाएंगी।

ये भी पढ़ें: बेरोजगारों के लिए ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम, केंद्र सरकार शुरु कर …

आपको बता दें, NIOS ने 24 मार्च से 24 अप्रैल तक 10 वीं और 12वीं की परीक्षा आयोजित करने का शेड्यूल जारी किया था, लेकिन देश में कोरोना वायरस को कंट्रोल करने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के कारण परीक्षाओं को स्थगित करना पड़ गया था।अब परीक्षा का पूरा रिवाइज्ड शेड्यूल जारी कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें: माखनलाल यूनिवर्सिटी में शुरू हुई सभी पाठ्यक्रमों के लिए एडमिशन की प…