भोपाल: मध्यप्रदेश में नोवल कोरोना वायरस मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। वहीं, मृतकों की संख्या में भी तेजी से इजाफा हो रहा है। इसी बीच स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश में कोरोना की स्थिति को लेकर मेडिकल बुलेटिन जारी किया है।
जारी बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में पिछले 24 घंटे के भीतर 106 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही कुल संक्रमित मरीजों की आंकड़ा 2942 हो गया है। इनमें से 165 लोगों की मौत हो चुकी है और 856 स्वस्थ हो चुके हैं।
Read More: मुठभेड़ में भारतीय जवानों ने मार गिराया एक दहशतगर्द, CRPF के तीन जवान शहीद, 7 घायल
प्रदेश में सबसे गंभीर हालत इंदौर की है जहां अब तक 1611 मरीज पॉजिटिव मिले हैं, इनमें से 362 स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 77 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं राजधानी भोपाल में अबतक 563 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 266 स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 15 मरीजों की यहां मौत हुई है। इसी प्रकार धार्मिक नगरी उज्जैन अब प्रदेश में तीसरे नंबर पर है जहां 166 मामले सामने आ चुके हैं इनमें से 35 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि यहां 18 लोग ठीक हुए हैं।
Read More: विदेशों में फंसे भारतीयों की घर वापसी के लिए सरकार ने दी अनुमति, 7 मई से शुरू होगी वापसी