प्रदेश में आज मिले 1022 नए कोरोना संक्रमित, 11 मरीजों की मौत, 685 मरीज हुए स्वस्थ..देखिए हर जिले के आंकड़े | 1022 new corona patients found in the state today, 11 patients died, 685 patients became healthy ... See the statistics of every district

प्रदेश में आज मिले 1022 नए कोरोना संक्रमित, 11 मरीजों की मौत, 685 मरीज हुए स्वस्थ..देखिए हर जिले के आंकड़े

प्रदेश में आज मिले 1022 नए कोरोना संक्रमित, 11 मरीजों की मौत, 685 मरीज हुए स्वस्थ..देखिए हर जिले के आंकड़े

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:11 PM IST
,
Published Date: August 16, 2020 3:03 pm IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या पहले के मुकाबले अब तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। आज प्रदेश भर में 1022 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 45 हजार 455 हो गई। वहीं, अ​ब तक 34 हजार 38 मरीज ठीक हो चुके हैं। आज 11 कोरोना संक्रमित मरीजों ने दम तोड़ दिया है।

Read More News: मूसलाधार बारिश के बाद उफान पर नदी-नाले, उधर मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ सहित कई र…

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी ​मेडिकल बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में प्रदेशभर में 1022 नए मरीज मिले। वहीं, राहत की खबर यह रही कि आज प्रदेशभर में 685 मरीजों ने कोरोना को मात दी है। कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद आज अस्पताल से छुट्टी मिल गई। प्रदेश में जिस तेजी से संक्रमित मरीज मिल रहे वहीं उसी तेजी के साथ अब लोग कोरोना के खिलाफ जंग जीत रहे हैं।

Read More News: राहुल गांधी का गंभीर आरोप, कहा- भारत में फेसबुक-व्हाट्सएप के जरिए B…

आज प्रदेश में आज 11 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई। प्रदेश में अब तक 1105 लोगों की मौत हो चुकी है। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब 10312
मरीजों का उपचार डॉक्टरों की निगरानी में किया जा रहा है। बता दें कि इंदौर में अब तक सबसे ज्यादा 9804 कोरोना मरीजों की पहचान हुई है। इनमें से 6278 मरीज ठीक हो चुके हैं। जिले में अब 3184 एक्टिव केस की संख्या है।

Read More News: शाहीन बाग में CAA का विरोध करने वाले सोशल एक्टिविस्ट शहज़ाद अली भाज…