मॉब लिंचिंग मामले में पुलिस ने 101 लोगों को दबोचा, सरकार ने दिए जांच के आदेश, कहा- विवादास्पद बनाकर समाज में दरार बनाने पर पैनी नजर | 101 accused arrested on case of Mob lynching

मॉब लिंचिंग मामले में पुलिस ने 101 लोगों को दबोचा, सरकार ने दिए जांच के आदेश, कहा- विवादास्पद बनाकर समाज में दरार बनाने पर पैनी नजर

मॉब लिंचिंग मामले में पुलिस ने 101 लोगों को दबोचा, सरकार ने दिए जांच के आदेश, कहा- विवादास्पद बनाकर समाज में दरार बनाने पर पैनी नजर

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:55 PM IST
,
Published Date: April 19, 2020 6:27 pm IST

मुंबई: कोरोना वायरस के खतरे के बीच महाराष्ट्र में सामने मॉब लिंचिंग की घटना में मुंबई पुलिस ने 101 लोगों को गिरफ्तार किया है। मामले में पुलिस ने गृह मंत्री अनील देशमुख के निर्देश पर कार्रवाई की है। वहीं, सरकार ने उच्च स्तरीय जांच के भी आदेश दिए हैं। इस बात की जानकारी गृह मंत्री अनील देशमुख ने ट्वीट कर दी है।

पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय यादव ने अधिकारियों पर लगाया आरोप, कहा- राहत के तौर पर गरीबों को दिए जाने वाले आटे का किया घोटाला

अनील देशमुख ने अपने ट्वीट में लिखा है कि मुंबई से सूरत जाने वाले 3 लोगों की पालघर में हुई हत्या के बाद मेरे आदेश से इस हत्याकांड में शामिल 101 लोगों को पुलिस हिरासत में लिया गया है। साथ ही उच्च स्तरीय जांच के आदेश भी दिए गए हैं। इस घटना को विवादास्पद बनाकर समाज में दरार बनाने वालों पर भी पुलिस नज़र रखेगी।

Read More:कोरोना संकट के बीच महाराष्ट्र में मॉब लिंचिंग, पुलिस ने 110 को बनाया आरोपी, 9 नाबालिग भी

बता दें कि 17 अप्रैल को चोरी के संदेह में पालघर में ग्रामीणों की भीड़ ने बेहरमी से पीट-पीट कर तीन लोगों की जान ले ली। मृतकों की पहचान जूना अखाड़ें के दो संतों और उनके ड्राइवर के रूप में हुई है। तीनों महाराष्ट्र से गुजरात के वेरावल के लिए रवाना हुए थे।

Read More: कमलनाथ ने सीएम शिवराज को लिखा पत्र, कहा- बिजली विभाग के आउटसोर्स कर्मचारियों को दें 10 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि

रास्ते में उन्हें पालघर जिले में स्थित दहाणु तहसील के गडचिनचले गांव में पालघर के ग्रामीणों से सामना हो गया। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में जुटे लोगों ने बेहरमी से पीट-पीट कर जान ले ली। फिलहाल पुलिस अब आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

Read More: राजधानी में पीलिया का प्रकोप, बढ़कर मरीजों की संख्या हुई 373, अब तक 55 मरीज हुए ठीक