भारत में पिछले 24 घंटे के भीतर 1007 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि, 23 की मौत, ठीक होकर घर लौटे 1749 लोग | 1007 new COVID19 cases, 23 deaths reported in the last 24 hours: Lav Agrawal, Joint Secretary, Ministry of Health

भारत में पिछले 24 घंटे के भीतर 1007 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि, 23 की मौत, ठीक होकर घर लौटे 1749 लोग

भारत में पिछले 24 घंटे के भीतर 1007 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि, 23 की मौत, ठीक होकर घर लौटे 1749 लोग

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:13 PM IST
,
Published Date: April 17, 2020 11:11 am IST

नई दिल्ली: भारत में कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश में तीन मई तक लॉक डाउन कर दिया गया है। बावजूद इसके संक्रमित मरीजों के आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं। इसी बीच स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले 24 घंटे के भीतर 1007 नए मामले सामने आए हैं और 23 लोगों की मौत हुई है। वहीं, 1749 लोग ठीक होकर घर लौटे हैं।

Read More: IPL की मेजबानी के लिए इस देश ने दिया ऑफर, कहा- कोरोना संक्रमण का भी नहीं होगा खतरा

लव अग्रवाल ने आगे बताया​ कि लॉकडाउन से पहले कोरोना वायरस के मामलों की डबलिंग रेट लगभग 3 दिन लग रहे थे, पिछले 7 दिनों के आंकड़ों के अनुसार मामलों को डबलिंग रेट अब 6.2 दिनों की है। 19 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में तो डबलिंग रेट देश की डबलींग रेट से भी कम है।

Read More: आईपीएस अधिकारियों का तबादला, कोरोना संकट के बीच प्रशासनिक सर्जरी

अब तक 1749 लोग ठीक हो चुके हैं, देश में मामलों की कुल संख्या 13,387 है। पिछले एक दिन में 1007 नए मामले सामने आए हैं, पिछले 24 घंटे में 23 नई मौंत भी हुई हैं। जिन 19 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में डबलिंग रेट देश की डबलिंग से कम है उसमें- केरल, उत्तराखंड, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, लद्दाख, पुड्डुचेरी, दिल्ली, बिहार, ओडिशा, तेलंगाना, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, यूपी, कर्नाटक, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, असम और त्रिपुरा शामिल हैं।

Read More: दिग्विजय सिंह ने PM मोदी को लिखा पत्र, दूसरे राज्यों में फंसे स्वस्थ मजदूरों को गांव पहुंचाने की मांग की

 
Flowers