CAA पर दक्षिणपंथी नेता बोले- राष्ट्रवाद पर 100 प्रतिशत नपुंसक हैं हिंदू, मुसलमानों से देशभक्ति की उम्मीद करना ‘बेवकूफी’ | 100 percent impotent on nationalism said sambhaji bhide expecting patriotism from muslims is stupid

CAA पर दक्षिणपंथी नेता बोले- राष्ट्रवाद पर 100 प्रतिशत नपुंसक हैं हिंदू, मुसलमानों से देशभक्ति की उम्मीद करना ‘बेवकूफी’

CAA पर दक्षिणपंथी नेता बोले- राष्ट्रवाद पर 100 प्रतिशत नपुंसक हैं हिंदू, मुसलमानों से देशभक्ति की उम्मीद करना ‘बेवकूफी’

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:09 PM IST
,
Published Date: December 25, 2019 10:32 am IST

मुंबई: अपने विवादस्पद बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले दक्षिणपंथी नेता संभाजी भिड़े ने बुधवार को नगारिकता संशोधन कानून पर बड़ा बयान दिया है। संभाजी ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि राष्ट्रवाद की बात आती है तो हिंदू समाज नपुंसक हो जाता है। इस दौरान उन्होंने मुस्लिम समुदाय के लोगों पर निशाना साधते हुए कहा है कि सलमानों से राष्ट्रवाद की उम्मीद करना ‘बेवकूफी’ है।

Read More: राहुल गांधी का छत्तीसगढ़ दौरा फाइनल, दौरे का मिनट टू मिनट कार्यक्रम.. देखिए

इस दौरान उन्होंने यह भी कहा है कि सीएए भारतीयों को जोड़ता है, जबकि कुछ लोग इसके बारे में भ्रम फैला रहे हैं। सीएए और एनआरसी को लेकर पूरे देश में बवाल मचा हुआ है।

Read More: दिग्गजों की करारी हार के बाद रमन सिंह का दावा, कहा- आधे से ज्यादा निकायों में बनेंगे भाजपा के महापौर और अध्यक्ष

बुधवार को सांगली में मीडिया से बात करते हुए कहा है कि राष्ट्रवाद की बात आने पर हिंदू समाज 100 प्रतिशत नपुंसक हो जाता है। जैसे नपुसंक आदमी को बच्चा नहीं हो सकता, उसी तरह राष्ट्रहित की बात आने पर हिंदू समाज यही रवैया दिखाता है। राष्ट्रहित के बारे में हममें समझ की कमी है।

Read More: सीएम भूपेश बघेल का बड़ा बयान, भाजपा केवल ध्रुवीकरण करती है, बताए हिंदुओें के लिए क्या किया? अब तो शहरी जनता ने भी नकारा

उन्होंने आगे कहा कि दुनिया भर में 187 देशों में इसी तरह का कानून चलता है तो भारत में ऐसा कानून क्यों नहीं होना चाहिए। हिंदू सीएए को लेकर बहुत इच्छुक नहीं दिखते हैं। हालांकि अधिकतर मुसलमान जो पहले मूल रूप से हिंदू थे, वो सीएए का विरोध कर रहे हैं। भारत में मुस्लिमों से राष्ट्रवाद की उम्मीद करना बेवकूफी है।

Read More: एक्सप्रेस ट्रेन से भी ‘तेज’ दौड़ता है ये घोड़ा, कीमत है 10 करोड़, जानिए क्या है खासियत