fact check: मार्च महीने के बाद चलन में नहीं रहेंगे 100, 10 और 5 रुपए के पुराने नोट? जानिए क्या है पूरा मामला | 100, 10 and 5 rupee notes will not be in circulation after March? Learn about the case in detail

fact check: मार्च महीने के बाद चलन में नहीं रहेंगे 100, 10 और 5 रुपए के पुराने नोट? जानिए क्या है पूरा मामला

fact check: मार्च महीने के बाद चलन में नहीं रहेंगे 100, 10 और 5 रुपए के पुराने नोट? जानिए क्या है पूरा मामला

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:43 PM IST
,
Published Date: January 24, 2021 6:25 am IST

नईदिल्ली। कहीं कहीं पर मीडिया में कुछ पुराने करेंसी नोटों (100, 10 और 5 रुपये के) को मार्च महीने से चलन में नहीं रहने की खबर चल रही है। लेकिन, इससे घबराने की कोई बात नहीं है। क्योंकि इस खबर में सच्चाई नहीं है। बैंकिंग क्षेत्र के नियामक, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने स्पष्ट किया है कि 100, 10 और 5 रुपये सभी पुराने नोट वैध हैं और वह चलन में बने रहेंगे। इन्हें चलन से हटाने की फिलहाल कोई योजना नहीं है। रिजर्व बैंक के प्रवक्ता ने बताया कि आगामी मार्च या अप्रैल के बाद भी 100, 10 और 5 रुपये के पुराने नोट चलन में बने रहेंगे। जब तक ये चलने लायक होंगे, चलते रहेंगे।

read more: आम बजट से पहले शेयर बाजारों में रहेगा उतार-चढ़ाव : विशेषज्ञ

आरबीआई के प्रवक्ता ने बताया कि पिछले दिनों मंगलोर में रिजर्व बैंक के इश्यू डिपार्टमेंट के एक सहायक महाप्रबंधक डिस्ट्रिक लेवल मीटिंग को संबोधित कर रहे थे। उस दौरान उक्त अधिकारी ने कहा था कि बैंकों के पास जमा पुराने 100 रुपये के कटे-फटे नोट अगले महीने वापस ले लिए जाएंगे। इसी को कुछ मीडिया ने गलत तरीके से प्रकाशित-प्रसारित किया।

read more: महामारी के बीच निवेशकों में म्यूचुअल फंड का आकर्षण कायम, 2020 में ज… 

रिजर्व बैंक प्रवक्ता के मुताबिक कटे फटे या मैले हो चुके नोटों को चलन से बाहर करने की प्रक्रिया एक सामान्य प्रक्रिया है। आमतौर पर होता यह है कि जो नोट खराब हो जाते हैं, उसे बैंक जमा कर रिजर्व बैंक के पास भेज देते हैं। फिर रिजर्व बैंक उन नोटों को जांच कर उसे चलन से बाहर कर देता है। इन नोटों को बाद में नष्ट कर दिया जाता है और उसके स्थान पर नए नोट जारी कर दिए जाते हैं।