नशे में धुत बोलेरो चालक ने रॉन्ग साइड जाकर ट्रैक्टर को मारी टक्कर, 10 की हालत गंभीर.. देखिए | 10 people injured from road accident in rajim

नशे में धुत बोलेरो चालक ने रॉन्ग साइड जाकर ट्रैक्टर को मारी टक्कर, 10 की हालत गंभीर.. देखिए

नशे में धुत बोलेरो चालक ने रॉन्ग साइड जाकर ट्रैक्टर को मारी टक्कर, 10 की हालत गंभीर.. देखिए

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:05 PM IST
,
Published Date: June 11, 2019 3:11 am IST

राजिम। राजधानी से सटे राजिम में सोमवार रात 9:30 बजे नवापारा-अभनपुर मार्ग पर स्थित छल्लानी पेट्रोल पंप के सामने ट्रैक्टर और बोलेरो डीआई की आमने-सामने भिड़ंत हो गई।

देखें वीडियो-

पढ़ें- अघोषित बिजली कटौती के खिलाफ लालटेन जुलूस, ढोल बजाकर सरकार को नींद से जगाने का प्लान तैयार

दुर्घटना में डीआई में सवार 8 जबकि ट्रेक्टर में सवार 2 लोगों को गंभीर चोटें आईं है। सभी को नवापारा के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां से 8 लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद मेकाहारा रेफर कर दिया गया।

पढ़ें- मालगाड़ी के चार डिब्बे पटरी से उतरे, इस रुट पर लेट …

डीआई सवार सभी लोग गरियाबंद के मैनपुर क्षेत्र से काम करने रायपुर जा रहे थे और चालक सहित सभी लोग शराब के नशे में बुरी तरह धुत थे। नशे में तेज गति से गाड़ी चला रहे डीआई चालक ने रॉन्ग साइड में जाकर सामने से आ रही ट्रैक्टर को ठोकर मार दी।

किरंदुल में आदिवासी क्यों कर रहे हैं आंदोलन.. जानिए

 
Flowers