हीरो शोरूम और किराना दुकान में 10 लाख की चोरी, थाने से चंद कदमों की दूरी पर गैस कटर से काटी शटर | 10 lakh theft in hero showroom and grocery store

हीरो शोरूम और किराना दुकान में 10 लाख की चोरी, थाने से चंद कदमों की दूरी पर गैस कटर से काटी शटर

हीरो शोरूम और किराना दुकान में 10 लाख की चोरी, थाने से चंद कदमों की दूरी पर गैस कटर से काटी शटर

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:47 PM IST
,
Published Date: May 22, 2019 4:25 am IST

बलरामपुर। प्रदेश में चोरी,लूट,डकैती की घटनाओं में तेजी से वृध्दि हुई है। बलरामपुर के हीरो शोरूम और किराना दुकान में की लगभग 10 लाख की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। चोरों ने रात के समय गैस कटर से शटर काटकर चोरी की । जिस समय चोर शोरुम में घुसे अंदर लोग मौजूद थे । जानकारी के मुताबिक अंदर मौजूद लोगों को बेहोश करके घटना को अंजाम दिया गया।

ये भी पढ़ें- सरिया व्यापारी से 27 लाख की लूट, चलती कार का टायर पंचर कर वारदात को…

चोरों ने शोरुम में लगे सीसीटीवी को भी नुकसान पहुंचाया है। सबसे चौंकाने वाली बात ये रही शोरुम से चंद कदमों की दूरी पर पुलिस थाना है,बावजूद इसके गैस कटर से शठर को काटा गया और पुलिस सोती रही। शो रुम मालिक ने लाखों की चोरी का अंदेशा जताया है। पूरी जांच के बाद ही कितने की चोरी हुई है,इसका खुलासा हो पाएगा। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/s30cTKb2Obg” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 
Flowers