वैक्सीनेशन सर्वे के नाम पर 4 लाख की लूट के आरोपी आशना और सैयद गिरफ्तार, दोनों ने हेलमेट पहनकर की थी वारदात | 1 woman arrested in case of robbery of 4 lakhs in the name of vaccination survey

वैक्सीनेशन सर्वे के नाम पर 4 लाख की लूट के आरोपी आशना और सैयद गिरफ्तार, दोनों ने हेलमेट पहनकर की थी वारदात

वैक्सीनेशन सर्वे के नाम पर 4 लाख की लूट के आरोपी आशना और सैयद गिरफ्तार, दोनों ने हेलमेट पहनकर की थी वारदात

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:57 PM IST, Published Date : July 10, 2021/6:50 am IST

रायपुर, छत्तीसगढ़। राजधानी के डीडी नगर में फर्जी स्वास्थ्य कर्मचारी बनकर लूट मामले के दोनों आरोपी आशना और सैयद को गिरफ्तार कर लिया गया है। 

पढ़ें- बड़ी राहत.. गर्भवती महिलाएं लगवा सकेंगी कोरोना वैक्…

आशना को महाराष्ट्र के रत्नागिरी इलाके से पकड़ा गया है। वहीं लूट का माल भी बरामद कर लिया गया है।

पढ़ें- फ्लैट, घर और दुकानों के आधे दाम.. हाउसिंग बोर्ड बेचेगी 1 हजार करोड़ की संपत्ति.. देखें पूरी जानकारी

बता दें कि डीडी नगर के सालासर ग्रीन्स सोसाइटी की ये पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई थी। दोनों कपल ने फर्जी स्वास्थ्यकर्मी बनकर वैक्सीनेशन सर्वे करने के बहाने 4 लाख की लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था। 

पढ़ें- पिता और भाइयों ने अपने ही घर की बेटी को पेड़ पर लटक…

हेलमेट पहने आशना और सैयद पहले तो घर में दाखिल हुए। फिर चाकू की नोक पर चार लाख की लूट को अंजाम देकर फरार हो गए थे।  लूट का खुलासा करते हुए एएसपी सिटी लखन पटले, CSP मनोज ध्रुव ने बताया कि इस वारदात चाकू की नोक में अंजाम दिया।

पढ़ें- जेल प्रहरी पदों हेतु शारीरिक नापजोख एवं प्रवीणता टे…

आरोपियों ने एक दिन पहले ही रेकी कर घटना को अंजाम दिया था। दोनोंआरोपी आशना और सैयद को गिरफ़्तार कर लिया गया है।