जशपुर: प्रदेश में शराबबंदी की मांग अब ग्रामीण इलाकों से भी होने लगी है। वहीं, दूसरी ओर ग्रमीण इलाकों में इन दिनों शराब माफियाओं का राज चल रहा है, पुलिस प्रशासन की कड़ी व्यवस्था के बाद भी माफिया चोरी छिपे शराब तस्करी में लगे हुए हैं। अवैध शराब बिक्री को लेकर जशपुर जिले के ग्रामीणों ने बड़ा फैसला लिया है। दरअसल ग्रामीणों ने शराब बेचने वाले की जानकारी देने वाले को 1 हजार रुपए इनाम देने का ऐलान किया है।
मामला जशपुर जिले के शुखरापारा गांव का है, जहां ग्रामीणों ने गांव में शराबबंदी करने के लिए बड़ा फैसला लिया है। ग्रामीणों ने तय किया है कि शराब बेचने वाले पर 5 हजार रुपए जुर्माना लगाया जाएगा और शराब बनाने वाले पर 3 हजार रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा। वहीं, शराब बेचने वाले की जानकारी देने वाले को 1 हजार रुपए इनाम भी देने का ऐलान किया गया है।
Read More: पोस्ट आफिस की फ्रेंचाइजी लेेने का सुनहरा मौका, मात्र 5,000 रुपए में शुरू करें अपना बिजनेस