पुलिस-नक्सल मुठभेड़ में 1 नक्सली ढेर, 1 जवान शहीद, 1 घायल | 1 naxalite killed, 1 jawan martyred, 1 injured in police-naxal encounter

पुलिस-नक्सल मुठभेड़ में 1 नक्सली ढेर, 1 जवान शहीद, 1 घायल

पुलिस-नक्सल मुठभेड़ में 1 नक्सली ढेर, 1 जवान शहीद, 1 घायल

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:02 PM IST
,
Published Date: August 28, 2019 5:22 am IST

सुकमा। मल्कानगिरी के खैरपुट कदमगुड़ा के जंगल में पुलिस-नक्सल मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर हो गया है। वहीं एक जवान शहादत मिली है जबकि एक जवान घायल हो गया है।

पढ़ें- आई हॉस्पिटल प्रबंधन के खिलाफ होगी FIR, जमीन कब्जे म…

जख्मी जवान को तत्काल अस्पता भेजने की कवायद की जा रही है। मुठभेड़ के बाद मौके से पुलिस ने एक एसएलआर और 303 रायफल बरामद की है।

पढ़ें- शहर मेें आज से सफाई व्यवस्था ठप, ठेकेदारों ने किया काम बंद, निगम पर 9 करोड़ का बकाया

बता दें इससे पहले रविवार को नारायणपुर के अबूझमाड़ इलाके में भी पुलिस और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। एनकाउंटर में डीआरजी के जवानों ने पांच माओवादियों को मार गिराया था। इस दौरान एक जवान को शहादत मिली थी, जबकि एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे एयरलिफ्ट कर राजधानी रायपुर के रामकृष्ण केयर अस्पताल में दाखिल कराया गया है। 

पढ़ें- आर्य समाज मंदिरों में आसान नहीं होगी युवक-युवतियों की शादी, लागू होने वाला है ये नया नियम.. देखिए

पीसीसी अध्यक्ष के लिए सोनिया के घर मंथन

 

 

 
Flowers