बस्तर। मंगलवार को दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव के समक्ष 1 लाख के इनामी नक्सली बामन बेको ने आत्मसमर्पण करदिया। नक्सली बामन बेको बाल संगम सदस्य के रूप में भर्ती होकर 2005 से माओवादी संगठन में जुड़ कर कार्य कर रहा था।
ये भी पढ़ें- नवनिर्वाचित सांसद और महापौर ने किया नदी का निरीक्षण, राज्य सरकार पर…
सरेंडर कर चुका नक्सली शासन की पुनर्वास योजना से प्रभावित था। जंगल में माओवादियों की प्रताड़ना से तंग आकर उसने समाज की मुख्यधारा से जुड़ने का मन बनाया था। नक्सली बामन बेको ने दंतेवाड़ा एसपी के समक्ष किया आत्मसमर्पण कर दिया।
ये भी पढ़ें- अघोषित बिजली कटौती को लेकर बीजेपी का अनोखा प्रदर्शन, इस शहर में फ्र…
आपको बता दें कि माओवादी संगठन नक्सली बामन बेको को गांव के नव युवक-युवतियों को नक्सली संगठन से जोड़ने के लिए प्रचार- प्रसार का काम करता था। बामन बेको का काम बाहर से आए बड़े कैडर के नक्सलियों की भोजन की व्यवस्था करना के अलावा ग्रामीणों को मीटिंग में बुलाने की जिम्मेदारी भी थी।