New Year Party Mocktails

New Year Party Mocktails: घर पर ही सेलिब्रेट कर रहे है नया साल, तो हॉउस पार्टी में करें ये खास इंतजाम

New Year Party Mocktails: न्यू ईयर पार्टी मे सर्व करें ये टेस्टी मॉकटेल्स, जानें इसे बनाने के आसान स्टेप्स

Edited By :  
Modified Date: December 31, 2023 / 04:07 PM IST
,
Published Date: December 31, 2023 4:07 pm IST

New Year Party Mocktails: नया साल आने वाला है। जिसका स्वागत करने के लिए लोगों ने तैयारियां शुरू कर दी है। इस दिन को खास बनाने के लिए कई लोग पिकनिक पर जाते हैं तो कई लोग अपने परिवार से साथ समय बिताते है। लेकिन ज्यादातक लोग नए साल का स्वागत नाइट पार्टी कर मनाते है। अगर आप भी घर पर नाइट पार्टी करने का मन बना रहे है तो इस खबर को आखिरी तक पढ़िए। अगर आप भी इस दिन को स्पेशल लोगों के साथ मनाना चाहते है तो हम आपको बताते है बेहतरीन मॉकटेल बनाने के आसान विधि बताते हैं, जिससे घर पर आसानी से बहुत ही कम समय में तैयार किया जा सकता है।

कीवी और खीरा का मॉकटेल – New Year Party Mocktails

सामग्री
2 कीवी
1 खीरा (छीली और कटी हुई)
1 निम्बू का रस
मिंट पत्तियां
चिल्ली फ्लेक्स

विधि
पहले कीवी को छील कर और कटकर एक ब्लेंडर में डालें।
अब इसमें कटी हुई खीरा डालें।
इसमें निम्बू का रस और थोड़ी मिंट पत्तियां डालें।
अब इसे अच्छे से ब्लेंड करें ताकि सभी चीजें अच्छे से मिल जाएं।
इसे ग्लास में निकालें।
अब ठंडा करके परोसें।

कोकोनट फ्रूट जूस मॉकटेल- New Year Party Mocktails

सामग्री
1 कोकोनट (नारियल)
1 कप अनार जूस
1 कप नारंगी जूस
1/2 कप पाइनएप्पल जूस
2 टेबलस्पून शुगर या शहद
क्रश्ड आइस

विधि
पहले नारियल का पानी निकालें।
नारियल की मांझें निकालकर उन्हें ब्लेंडर में डालें।
अब इसमें ताजा नारंगी जूस, पाइनएप्पल जूस, शुगर या शहद और क्रश्ड आइस डालें।
सभी को ब्लेंड करें ताकि अच्छे से मिल जाएं।
अब इसे ग्लास में निकालें।
पुदीने की पत्तियों से सजाएं।

फॉरेस्ट फ्रेश मॉकटेल- New Year Party Mocktails

सामग्री
क्रैनबेरी जूस
पाइनएप्पल जूस
ऑरेंज जूस
लाइम जूस
ग्रेनाडीन सिरप
गार्निश के लिए पाइनएप्पल, क्रैनबेरी और ऑरेंज स्लाइस

विधि
शेकर में क्रैनबेरी, पाइनएप्पल, ऑरेंज और लाइम जूस मिलाएं।
अब इसमें ग्रेनाडीन सिरप डालें और अच्छे से शेक करें.
क्रश्ड आइस से भरी ग्लास में मॉकटेल डालें।
ऊपर से गार्निश के लिए पाइनएप्पल, क्रैनबेरी और ऑरेंज स्लाइस डालें।

(Disclaimer: यहां मुहैया सूचना अलग-अलग जानकारियों पर आधारित है। IBC24 किसी भी तरह की जानकारी की पुष्टि नहीं करता है।)

ये भी पढ़ें- MP Weather Update: घने कोहरे में होगा नए साल का स्वागत, इन जिलों में बारिश-ओले गिरने के आसार

ये भी पढ़ें- New Year Party Look: न्यू ईयर पार्टी में करें ये छोटा सा काम, लोग कहेंगे- सो ब्यूटीफुल,सो एलिगेंट जस्ट लुकिंग लाइक Wow

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें