Hit Movies Year Ender 2023|

Year Ender 2023: मूवी हिट या फ्लाप होती नहीं कराई जाती है, 2023 में आपनाएं गए ये हथकंडे

Hit Movies Year Ender 2023: साल 2023 की शुरूआत से ही बॉलीवुड की फिल्में वापस अपने दौर में आ गई और एक बार फिर बॉलीवुड नें अपने फिल्मों की गाड़ी को ट्रैक पर ला लिया हैं

Edited By :  
Modified Date: December 25, 2023 / 06:31 PM IST
,
Published Date: December 25, 2023 6:31 pm IST

Hit Movies Year Ender 2023: साल 2023 की शुरूआत से ही बॉलीवुड की फिल्में वापस अपने दौर में आ गई और एक बार फिर बॉलीवुड नें अपने फिल्मों की गाड़ी को ट्रैक पर ला लिया हैं पर इसे ट्रैक पर लाने के लिए कई तरीके के अलग-अलग तरीके आजमाए हैं। 2023 में सिनेमाघरों में लगातार फिल्में लगी हैं जिससे फिल्में पसंद करने वाले दर्शकों के लिए ये पूरा साल जश्न वाला रहा हैं कोविड के बाद दर्शकों की नजरों में खुदको साबित करने के बालीवुड ने कई हथकंडे आजमाए हैं जिनकी बदौलत लोगों के दिलों में जगह बना पाए हैं।

Hit Movies Year Ender 2023: वैसे तो कुछ फिल्में नाम से ही चल गई और कुछ को चलाने के लिए काफी नए तरीके आजमाए गए हैं जैसे की सोशल मीडिया प्रमोशन, टीजर का नाम बदलना, बॉलीवुड की राजनीति को देश की राजनीति से मिलाना और भी ऐसे तरीके जिससे सिनेमाघरों मे दर्शको की भीड़ ज्यादा से ज्यादा हों, इसी कारण साल 2023 में फिल्में हिट पर हिट रही इसका कुछ श्रेय तो बड़े कलाकारों को भी जाता हैं। जैसे की शाहरूख खान जिनकी इस साल 3 फिल्में आई और तीनो ही हिट हो गई, वैसे ही सनी पाजी की आई फिल्म गदर-2 भी नाम से ही चल गई, वही रणबीर कपूर की एनिमल भी प्रमोशन ट्रिक्स के साथ आगे बढ़ी पर इस बार कंगना रनौत पीछे रह गई। कंगना की फिल्म को चलाने के सभी प्रयास धरे के धरे रह गए और हिट की जगह फिल्म पीट गई।

फिल्म को हिट करने के लिए क्या-क्या प्रयास रहे ।

फिल्म के टीजर

Hit Movies Year Ender 2023: ट्रेलर जैसे कॉन्सेप्ट को जरा मॉडिफाई करने की कोशिश की गई और उन्हें नए नाम दिए गए। जैसे शाहरुख खान ने जवान फिल्म का टीजर ना रिलीज करते हुए इसका प्रिव्यू रिलीज किया। इसे काफी सक्सेस भी मिली और लोगों का ध्यान भी इसपर गया। इसके बाद शाहरुख खान ही अपनी फिल्म डंकी के लिए ऐसा ही कुछ प्रयोग करते नजर आ रहे हैं। उन्होंने टीजर की जगह ड्रॉप वन, ड्रॉप 2 निकाला। डंकी का ड्रॉप 2 एक गाना ही था। मतलब ये कुछ ऐसा ही है जैसे अंदर आइटम वही बस ऊपर से कवर नया।

सोशल मीडिया पर किया प्रमोशन

Hit Movies Year Ender 2023: बात अगर 2023 की की जाए तो सबसे आगे रहे हैं शाहरूख खान जिन्होंने इस लगातार 3 फिल्में दी और तीनो ही फिल्मों ने खूब वाहवाही बटोरी हैं और फिल्म की सफलता के पाछे अच्छा प्रदर्शन के साथ ही प्रमोशन ट्रिक्स भी काम आई हैं शाहरुख खान ने अपनी तीनों फिल्मों को एकदम अलग तरह से प्रमोट किया और इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर बेहद शानदार रिजल्ट्स भी दिए। पठान में शाहरुख खान फैंस से आस्क मी एनिथिंग के दौरान जुड़े और उनके अजीब-गरीब सवाल के फनी रिस्पॉन्स भी दिए। ये ट्रिक काम आई और फिल्म चली। ऐसा ही कुछ फिल्म डंकी के साथ भी किया और ये फिल्म भी लोगो के बीच छा गई।

पूरानी फिल्म को सिनेमाघरो में एक बार फिर लगाया गया

Hit Movies Year Ender 2023: सनी देओल की फिल्म गदर 2001 में आई थी और गदर-2 2023 में ऐसे में पूरे 22 साल बाद फिल्म को दर्शको से बांधे रखने के लिए नया तरीका आजमाया जिसमे अमीशा पटेल के जन्मदिन को 9 जून को “ गदर ” को कई सिनेमाघरों में दोबारा लगाई गई। और ये फिल्म ने कमाई भी की। जिससे ये फिल्म चली और ट्रिक काम आ गई साथ ही अमीशा और सनी पाजी की जोड़ी को लोगो के बीच प्रमोशन के दौरान भेजा गया।

पॉलिटिकल-पब्लिक इन्वॉल्वमेंट

Hit Movies Year Ender 2023: कंगना रनौत की तेजस की बात करे तो फिल्म के प्रमोशन के लिए कंगना ने क्या-क्या नहीं किया। एक तरफ बड़े नेता और अधिकारियों को अपनी फिल्म दिखाई तो वहीं दूसरी तरफ अपनी पब्लिक इन्वॉल्वमेंट भी बढ़ाई और राम लीला मैदान में दशहरा के मौके पर शिरकत की। उन्होंने कई सारे इंटरव्यूज भी दिए। लेकिन उनका कोई भी पैंतरा काम नही आया और फिल्म बुरी तरह पिट गई।

साउथ-बॉलीवुड का हिट मिश्रण

Hit Movies Year Ender 2023: साउथ ने फिल्मों के मामले सभी को दिखा दिया हैं वो किसी से कम नही हैं वहीं अब बॉलीवूड के कई कलाकार साउथ में काम करते नजर आ रहें हैं ऐसे से बॉलीवुड भी साउथ के कलाकारों के साथ काम कर रहा हैं हाल ही में फिल्म एनिमल में साउथ की रश्मिका मंदाना नजर आई और ये फिल्म भी लोगो के बीच कमाल करती नजर आ रही हैं।

ये भी पढ़ें- CM Mohan Cabinet 2023: मोहन कैबिनेट में इन विधायकों को फिर से मिला मौका, ये नेता पहले भी रह चुके है मंत्री 

ये भी पढ़ें- Became Minister for The First Time: मोहन कैबिनेट में नए चेहरों को मिला मौका, प्रदेश में पहली बार बने मंत्रियों की देखें लिस्ट 

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow Us

Follow us on your favorite platform: