focus on these things in 2024

New Year 2024: नए साल में इन बातों पर जरूर करें अम्ल, कभी नहीं होगी पैसों की कमी

focus on these things in 2024: हेल्थ की बात करें तो कोरोना के बाद इम्यूनिटी, मेंटल और फिजिकल फिटनेस पर उनका ज्यादा फोकस है।

Edited By :   Modified Date:  January 1, 2024 / 04:39 PM IST, Published Date : January 1, 2024/4:39 pm IST

focus on these things in 2024: नए साल को लेकर लोगों में अलग ही लेवल की एक्साइटमेंट होती है। सभी चाहते हैं कि उनका नया साल पुराने साल से भी बेहतर हो। हर कोई चाहता है कि नए साल में उसके पास हेल्थ और वेल्थ यानी पैसे दोनों ही हो। न्यू ईयर का आगाज हो चुका है। हेल्दी खानपान और नियमित रूटीन से जहां स्वस्थ रहा जा सकता है तो वहीं कुछ बातों को ध्यान में रखकर फाइनेंशियली मजबूत बना जा सकता है।

Read more: Masood Azhar Killed: भारत के मोस्टवांटेड आतंकवादी मसूद अज़हर की बम धमाके में मौत, पुलवामा हमला सहित इन घटनाओं का था मास्टरमाइंड

हेल्थ और वेल्थ पर दें ध्यान

हेल्थ की बात करें तो कोरोना के बाद इम्यूनिटी, मेंटल और फिजिकल फिटनेस पर उनका ज्यादा फोकस है। नए साल पर लोग कुछ न कुछ हेल्थ से जुड़े खुद से वादे कर रहे हैं या यूं कहे तो अपने सेहत के लिए एक नया संकल्प ले रहे हैं। कई लोग वजन कम करने की कसम खा रहे हैं तो कुछ फिटनेस फ्रीक होने की बात कर रहे हैं।

इस साल अगर आप भी आर्थिक रूप से मजबूत होना चाहते हैं तो कुछ बातों को ध्यान में रखकर आगे बढ़ें इससे आपको पैसों की तंगी नहीं होगी और साथ ही आप आने वाले समय के लिए भी फाइनेंशियली स्ट्रॉन्ग बन जाएंगे। अगर फाइनेंशियली स्ट्रांग बनना है तो चलिए नए साल को बेहतर बनाने का उपाय बताते हैं।

जरा सोच-समझकर करें शॉपिंग

आप उन लोगों में से हैं जो शॉपिंग के नाम से ही खुश हो जाते हैं और बाजार में जाते ही या फिर ऑनलाइन कुछ देखते ही झट से खरीद लेते हैं या फिर ओवर शॉपिंग कर लेते हैं तो इस बात का संकल्प लीजिए कि 2024 में अपनी इस आदत को बाय-बाय कह देंगे और सोच-समझकर खर्च करेंगे।

Read more: Bus-Truck Strike: ‘हड़ताल के कारण आम जनता को नहीं होना चाहिए परेशानी’, परिवहन मंत्री का आया बड़ा बयान 

सीखें नई स्किल

फाइनेंशियली मजबूत होना चाहते हैं तो यह बहुत जरूरी है कि आपको एक से ज्यादा तरीके आते हो जिससे आप पैसे कमा सकते हैं। इसलिए अपने काम से हटकर कोई ऐसी नई स्किल जरूर सीखें जिससे आपको पार्ट टाइम फाइनेंशियल सपोर्ट मिल सके।

निवेश करना है जरूरी

focus on these things in 2024: पैसों को कमाकर अपने पास इकट्ठा करके रखना एक बात है और उसे बढ़ाना दूसरी बात है। फाइनेंशियली मजबूत होना है और जमा पूंजी में बढ़ोत्तरी करनी है तो इस साल खुद से ये वादा करें कि कहीं न कहीं अपने पैसों को ऐसी जगह निवेश करना है, जिससे फायदा मिलने की संभावना हो। इससे कुछ सालों में आपके पास काफी फंड होगा।

 

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें