Chaitra Navratri 2024: इस दिन से होगी चैत्र नवरात्र की शुरूआत, जानें इस बार किस वाहन पर सवार होकर आएंगी मां दुर्गा |

Chaitra Navratri 2024: इस दिन से होगी चैत्र नवरात्र की शुरूआत, जानें इस बार किस वाहन पर सवार होकर आएंगी मां दुर्गा

Chaitra Navratri 2024: इस दिन से होगी चैत्र नवरात्र की शुरूआत, जानें इस बार किस वाहन पर सवार होकर आएंगी मां दुर्गा

Edited By :  
Modified Date: March 30, 2024 / 09:39 AM IST
,
Published Date: March 30, 2024 9:39 am IST

Chaitra Navratri 2024: चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत होती है। इस चैत्र नवरात्रि की शुरूआत 9 अप्रैल से हो रहा है जिसका समापन 17 अप्रैल को होगा। 9 अप्रैल को ही घट स्थापना होगी और मां दुर्गा की नौ दिवसीय पूजा शुरू होगी। विभिन्न मंदिरों में पूजा को लेकर तैयारी शुरू हो चुकी है। हिंदू धर्म में नवरात्रि का विशेष महत्व होता है। वैसे तो साल में चार नवरात्रि तिथियां होती हैं, लेकिन इनमें से चैत्र और शारदीय नवरात्रि को प्रमुख माना जाता है।

Read More: Balrampur Mahamaya Mandir: इस मंदिर में इच्छापूर्ति की कामना लेकर पहुंचते हैं भक्त, यहां हर साल नवरात्र पर लगता है श्रद्धालुओं का तांता 

बता दें कि हर साल नवरात्रि के समय तिथि के अनुसार माता अलग-अलग वाहनों पर सवार होकर धरती पर आती है। यानी माता सिंह की बजाय दूसरी सवारी पर सवार होकर भी पृथ्वी पर आती है। माता दुर्गा आती भी वाहन से हैं और जाती भी वाहन से है। चैत्र नवरात्रि में मां दुर्गा इस बार घोड़े पर सवार होकर आएंगी। घोड़े को मां दुर्गा का शुभ वाहन नहीं माना जाता है। ये युद्ध और प्राकृतिक आपदाओं का संकेत देता है. सत्ता में परिवर्तन होता है।

Read More: शुक्र-शनि गोचर इन राशि वालों के लिए लेकर आएंगे गुड न्यूज, आज से शुरू होने वाला है सुनहरा समय

Chaitra Navratri 2024:  इस साल चैत्र शुक्ल की प्रतिपदा तिथि 08 अप्रैल को देर रात 11:50 मिनट से शुरू होगी. ये तिथि अगले दिन यानी 09 अप्रैल को संध्याकाल 08:30 मिनट पर समाप्त होगी. हिंदू धर्म में उदया तिथि मान है, इसलिए 09 अप्रैल को घटस्थापना है.

चैत्र नवरात्रि  की तिथियां
9 अप्रैल – नवरात्रि प्रतिपदा- मां शैलपुत्री पूजा और घटस्थापना
10 अप्रैल – नवरात्रि द्वितीया- मां ब्रह्मचारिणी पूजा
11 अप्रैल – नवरात्रि तृतीया- मां चंद्रघंटा पूजा
12 अप्रैल – नवरात्रि चतुर्थी- मां कुष्मांडा पूजा
13 अप्रैल – नवरात्रि पंचमी- मां स्कंदमाता पूजा
14 अप्रैल – नवरात्रि षष्ठी- मां कात्यायनी पूजा
15 अप्रैल – नवरात्रि सप्तमी- मां कालरात्रि पूजा
16 अप्रैल – नवरात्रि अष्टमी- मां महागौरी
17 अप्रैल – नवरात्रि नवमी- मां सिद्धिदात्री , रामनवमी

IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers