बिलासपुरः बिलासपुर की गायनेकोलॉजिस्ट डॉ. उज्ज्वला कराडे जिनकी सोच है समाज में बदलाव के लिए हमेशा कुछ नया और बेहतर करने की। इसी सोच को फलीभूत करने के लिए डॉ उज्जवला ने डॉक्टरी पेशे के साथ-साथ राजनीति को भी चुना। सक्रिय सियासत के जरिए वे स्वास्थ्य, शिक्षा और सुरक्षा व्यवस्था को चौकस करने लिए प्रयासरत हैं।
डॉ उज्ज्वला आज बतौर शहर अध्यक्ष पार्टी की कमान भी संभाल रहीं हैं। डॉ उज्जवला, समाज में लड़कियों-युवतियों की सेहत के साथ ही प्रसव के दौरान महिलाओं की मृत्यु कम करने की दिशा में सतत कार्य कर रही हैं। महिला सुरक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक दायित्वों को अपना लक्ष्य मानकर सेवाएं देने वाली डॉ उज्जवला कराडे को IBC24 नारी रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया।